Nagpur News: पुलिस ने कसा शिकंजा : 8 अवैध शराब विक्रेता पकड़ाए, 9 सटोरिए गिरफ्तार

पुलिस ने कसा शिकंजा : 8 अवैध शराब विक्रेता पकड़ाए, 9 सटोरिए गिरफ्तार
  • शहर पुलिस की अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई
  • दिवाली और चुनाव के चलते अलर्ट
  • नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

Nagpur News आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अवैध धंधेवालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई के तहत 24 घंटे के भीतर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 8 अवैध शराब विक्रेता, 9 सटोरियों व मुर्गा लड़ाई के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की।

देसी शराब की 50 बोतलें जब्त : मानकापुर पुलिस ने नागबरड़, नाग मंदिर के पास आरोपी मारोती चिंधुजी गायकवाड़, नागबरड झोपडपट्टी, मानकापुर निवासी से देसी शराब की 23 बोतलें जब्त कीं। कीमत 1,610 रुपए है। नवीन कामठी पुलिस ने दुर्गा चौक रोड पर आरोपी फिरोज हैदर नजर हैदर, आजाद नगर, ड्रैगन पैलेस के पीछे, कामठी निवासी से 800 रुपए की 16 बोतल शराब जब्त की। बजाज नगर पुलिस ने काछीपुरा सुलभ शौचालय के पास आरोपी दीपककुमार पटेल को देसी शराब बेचते हुए पकड़ा। 11 बोतलें जब्त कीं।

66 लीटर महुआ शराब पकड़ी : तहसील पुलिस ने जागनाथ बुधवारी, कुंभारपुरा में आरोपी नीलकंठ मोहाडीकर के घर पर छापा मारकर 9 लीटर महुआ शराब सहित 2,700 रुपए का माल जब्त किया। क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 ने जूनी मंगलवारी, जायकावाड़ी में आरोपी गं.भा. सावीत्रीबाई भास्करराव फुले के घर पर छापा मारकरर 9 लीटर महुआ शराब व नकद 570 रुपए जब्त किए। यूनिट-5 ने पारडी में हनुमान नगर, भांडेवाड़ी में महिला आरोपी दुर्गा फुलकर के घर से देसी शराब की 75 बोतलें, 30 लीटर महुआ शराब सहित 8 हजार 625 रुपए का माल जब्त किया। यूनिट-4 ने बड़ा ताजबाग, सिंधीबन, नाले के पास छापेमारी कर आरोपी रविशंकर सुरजोशी, टीवी टाॅवर, गिट्टीखदान निवासी से 18 लीटर महुआ शराब, मोबाइल व 300 रुपए नकदी सहित 13 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया। शांति नगर स्थित कचरा गली, कुंभारपुरा निवासी आरोपी सुगराबी शेख लल्लू के घर छापेमारी कर 10 लीटर महुआ शराब सहित करीब 2 हजार रुपए का माल जब्त किया।

जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़ा : इमामवाड़ा पुलिस ने विजय बाबरे के घर के पास छापेमारी कर 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया। सटोरियों के नाम देवचंद मसरे, संतोष चुटे, सिरसपेठ, पुरूषोत्तम सामृतवार, मोहन नगर, सदर, दिनेश बेलखोड़े, धनगवली नगर, हुडकेश्वर और गुलदत्त सहारे, ऊंटखाना निवासी जुआ खेलते हुए दबोचा। सटोरियों से कुल 2 लाख 19 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया गया। कलमना पुलिस ने आरटीओ कार्यालय के पास सार्वजनिक जगह पर छापेमारी कर आरोपी डोमन येरणे, विनोबा भावे नगर, विकास मानिकपुरी, कंजारामवाड़ी, सुनील धुर्वे, डिप्टी सिग्नल, सुरेश शाहू, डिप्टी सिग्नल निवासी को जुअा खेलते हुए पकड़ा। अड्डे से 1,260 रुपए का माल जब्त किया।

Created On :   29 Oct 2024 8:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story