- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रतिबंधित नायलोन मांजा बेचने वाले...
Nagpur News: प्रतिबंधित नायलोन मांजा बेचने वाले को एलसीबी ने माल सहित दबोचा
- मांजे की 60 चक्रियां जब्त
- एक आरोपी गिरफ्तार
- फरार साथी की तलाश जारी
Nagpur News नायलोन मांजा विक्रेता के यहां अपराध शाखा के यूनिट क्र.2 की टीम ने छापा मारकर एक आरोपी को दबोच लिया है। जब्त माल के साथ उसे यशोधरा नगर थाने के सुपुर्द किया गया है। बुधवार की दोपहर उसे अदालत में पेश किया गया ,जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार मांजा विक्रेता फारूख मोहम्मद शकील अंसारी (25) तकिया दिवानशाह मोमिनपुरा निवासी है,जबकि उसका साथी आरोपी अशफाक मोमिनपुरा निवासी फरार है। उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। घटित वाकये से मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात में अपराध शाखा के यूनिट क्र.2 की टीम असमाजिक तत्वों की तलाश में कामठी रोड पर गश्त लगा रही थी। उस दौरान उन्हें दोपहिया वाहन क्रं.एमएच 49 बीयू 7632 पर सवार होकर आरोपी संदिग्ध स्थिति में जाते हुए दिखे।
पीली नदी से माजरी के तरफ जाने वाले मार्ग पर आरोपियों का पीछा कर उन्हें रोका गया। इस बीच मौका मिलते ही आरोपी अशफाक भाग गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा था। तलाशी लेने पर उससे प्रतिबंधित नायलोन मांजे की 60 चक्रियां मिली । जिसकी अनुमानित कीमत सवा लाख रुपए बताई जा रही है। 80 हजार रुपए कीमत का मोबाइल और उक्त वाहन ऐसे कुल पौने तीन लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। इससे 15 पर्यावरण कानून सह धारा 223 भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति के दौरान पतंगों की धूम रहती है। पतंग उड़ाने के लिए अधिकांश लोग नायलोन मांजे का इस्तेमाल करते हैं। पूर्व में उसके घातक परिणाम सामने आए हैं। उसकी वजह से कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो कुछ गंभीर रूप से जख्मी हुए । पशु पक्षी भी इसके शिकार हुए हैं। मांजे का खूनी चेहरा सामने आने से प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। उसके लिए मनपा व पुलिस की संयुक्त रुप से कार्यकाही करने के लिए टीम बनाई है। कार्रवाई के बाद भी प्रतिबंधित प्लास्टिक की पतंग और मांजा बिकता रहा है। अगले माह ही संक्रांति है। जिससे कुछ लोग प्रतिबंधित माांजा जमा कर रख रहे हैं। पुलिस नायलोन मांजा बेचने वालों पर नजर रखे हुए है।
Created On :   4 Dec 2024 5:32 PM IST