Nagpur News: समाज को स्वस्थ रखने में स्वच्छता मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण, आयुष्मान कार्ड का वितरण
- एम्स में सफाई कमिर्यों को आयुष्मान कार्ड का वितरण
- उल्लेखनीय कार्य करनेवाले स्वच्छता मित्रों का गौरव
Nagpur News : सफाई कर्मचारी अपने कार्यस्थली पर परिसर समेत अन्य तरह के सफाई कार्य करते है। उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर होने का खतरा बना रहता है। इसलिए उनके स्वास्थ्य की चिंता करना जरुरी है। किसी भी संस्थान और समाज के लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण होती है। यह स्वच्छता रखने की जिम्मेदारी सभी की है। इस कार्य में सबसे बड़ी भूमिका सफाईकर्मी यानि स्वच्छता मित्र निभाते है। जिसके कारण हमारे आसपास स्वच्छता होती है। उनके कारण परिसर और हम स्वस्थ रहते है। ऐसा एम्स के प्रभारी संचालक डॉ. प्रशांत जोशी ने कहा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तरफ से प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना अंतर्गत स्वच्छता मित्र सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी स्वच्छता मित्रों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। इसके साथ ही उल्लेखनीय कार्य करनेवाले स्वच्छता मित्रों काे प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में एम्स के प्रभारी संचालक डॉ. प्रशांत जोशी उपस्थित थे। प्रमुख अतिथि के रुप में योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष श्रीगिरीवार, डॉ. वीनू विज, डॉ. गणेश जाधव उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. श्रीगिरीवार ने कर्मचारियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी कर्मचारियों का आभार माना। कार्यक्रम में डॉ. संजीव चौधरी, डॉ. शांतनू पांडे, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. डॅनियल हार्डी, रोहन बागडे आदी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए सागर तिवारी, आकाश लंगडे, पुरुषोत्तम वालदे, अभय कदम, राजेंद्र कडू, भूमेश सेदय्या, ओंकार किटकुले, प्रल्हाद शेंडे, अतुल पवार, स्वप्नील बिरदार, प्रशांत बुलकुंदे, निकिता गोल्हर, आकाश आगलावे, चेतन शेळके, स्वरुप कोडमलवार व शक्ति बुरडे ने सह्योग किया।