- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हवलदार ने चार पहिया वाहन में लगी आग...
Nagpur News: हवलदार ने चार पहिया वाहन में लगी आग पर पाया काबू
- पुलिस आयुक्त ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
- लॉन से मांगकर लाया अग्निरोधक सिलेंडर
Nagpur News शहर पुलिस विभाग में इन दिनों जान की परवाह किए बिना उल्लेखनीय कार्य करने वालों की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी कर रहे हैं। हाल ही में क्राइम ब्रांच के वाहन चालक हवलदार विवेक लांबे को ड्यूटी से घर लौटते समय दिघोरी में सड़क किनारे एक चारपहिया वाहन में आग लगी हुई दिखी। वे फौरन वाहन के पास पहुंचे और पास ही पडोले लॉन में जाकर वहां से अग्निरोधक यंत्र मांगकर लाए और आग पर काबू पाया। उनके इस साहस भरे कार्य के लिए पुलिस आयुक्त ने विवेक लांबे को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। बताया जाता है कि, विवेक लांबे सेना में भी रह चुके हैं।
सेना में लिया था विशेष प्रशिक्षण : हवलदार विवेक ने भारतीय सेना में आपातकालीन परिस्थिति में आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर उपयोग करने का विशेष प्रशिक्षण लिया था। उन्होंने पुलिस आयुक्त को बताया कि, जब उन्हें वाहन में आग लगी हुई दिखी, तो तमाशबीन बने रहने की जगह उन्होंने आग बुझाने का कर्तव्य सबसे पहले समझाऔर लॉन से अग्निरोधक सिलेंडर लाकर आग पर काबू पाया। पुलिस आयुक्तालय में बुलाकर हवलदार विवेक को सम्मानित किया गया।
ऐसे होता है यंत्र का उपयोग : फयर एक्सटिंग्विशर हाथ से उपयोग करने वाला यंत्र है। इसे छोटी आग को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आग पर काबू पाने के िलए अग्निशामक यंत्र में शुष्क या आर्द्र रसायन भरा होता है। अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल करने का तरीका जानना बहुत ज़रूरी है। गलत तरह के इस यंत्र का इस्तेमाल करने पर आग और भभक सकती है।
Created On :   29 Oct 2024 8:24 AM GMT