Nagpur News: घाट रोड रेलवे ब्रिज का स्पैन-2 मरम्मत कार्य के लिए बंद होगा

घाट रोड रेलवे ब्रिज का स्पैन-2 मरम्मत कार्य के लिए बंद होगा
  • नागपुर के ट्रैफिक विभाग के डिप्टी कमिश्नर से स्वीकृति
  • एक माह के लिए बंदी संभव
  • स्पैन 2 की मरम्मत के तहत चौबीसों घंटे चलेगा काम

Nagpur News घाट रोड रेलवे ब्रिज (ब्रिज नं. 835/1) के स्पैन 2 को बंद करने के लिए नागपुर के ट्रैफिक विभाग के डिप्टी कमिश्नर से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। यह बंदी आज से लागू होगी और संभावना है, कि यह बंदी दिसंबर अंत तक जारी रहेगी।

चौबीसों घंटे काम : स्पैन 2 की मरम्मत के तहत चौबीसों घंटे काम किया जाएगा। स्थानीय प्राधिकरण ने यह अनुमति इस शर्त पर दी है कि काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा, ताकि यात्रियों को होने वाली असुविधा को न्यूनतम किया जा सके और कार्य समय पर पूरा हो सके।

तीन स्पैन पूरे : घाट रोड रेलवे ब्रिज धंतोली और मोक्ष धाम रोड के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। इसकी मरम्मत में आर्क्स का आसीसी इन-टर्निंग और एबटमेंट्स और पियर्स का जैकेटिंग किया जाएगा। तीन स्पैन पहले ही पूरे हो चुके हैं, अब ध्यान बाकी के स्पैन को कुशलतापूर्वक पूरा करने पर केंद्रित किया जाएगा, साथ ही वैकल्पिक मार्गों और स्पैनों के माध्यम से यातायात प्रवाह बनाए रखा जाएगा।

चालक होंगे परेशान : उपरोक्त पुलिया धंतोली को मोक्षधाम घाट परिसर से जोड़ती है। यहां वैसे ही वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। दिसंबर में बंद रखने पर एक ही जगह से आवागमन होने से ट्रैफिक जाम बढ़ने की आशंका है। दिसंबर महीने में अधिवेशन के वक्त यहां से गाड़ी निकालना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा।

Created On :   4 Dec 2024 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story