Nagpur News: दिवाली -छठ पूजा के लिए विशेष ट्रेनों की सौगात , यात्रियों को मिलेगी राहत

दिवाली -छठ पूजा के लिए विशेष ट्रेनों की सौगात , यात्रियों को मिलेगी राहत
  • 12 अतिरिक्त उत्सव विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय
  • यात्रियों को कर्न्फम टिकट मिलने की उम्मीद
  • यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए बढ़ी सुविधा

Nagpur News दिवाली/छठ पूजा त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए, मध्य रेलवे नागपुर-पुणे-नागपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-संत्रागाछी जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 12 अतिरिक्त उत्सव विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में भीड़ के दौरान भी यात्रियों को कंर्न्फम टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

इस तरह चलेगी नागपुर-पुणे-नागपुर : ट्रेन नंबर 01201 नागपुर-पुणे द्वि-साप्ताहिक उत्सव विशेष नागपुर से शाम 7:40 बजे 28 व 31 अक्टुबर, 4 व 7 नवंबर को प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:25 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01202 पुणे-नागपुर द्वि-साप्ताहिक उत्सव विशेष पुणे से दोपहर 3:30 बजे 29 अक्टूबर 1, 5 व 11 नवंबर को प्रस्थान करेगी और अगले दिन तड़के 6:30 बजे नागपुर पहुंचेगी। सफर के दौरान यह गाड़ी नागपुर, वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और उरूली में स्टॉपेज लेगी। गाड़ी में कुल 20 कोच रहनेवाले हैं। जिसमें 18 तृतीय वातानुकूलित, 2 गार्ड ब्रेक वैन रहेंगे।

इस तरह चलेगी एलटीटी-संतरागाछी : ट्रेन नंबर 01107/01108 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-संतरागाछी जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन की 4 फेरियां चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 01107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-संत्रागाछी जं. साप्ताहिक उत्सव विशेष रात 8:15 बजे 29 अक्टुबर व 5 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, नागपुर अगले दिन सुबह 10:15 बजे पहुंचेगी, और संतरागाछी जं. तीसरे दिन सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01108 संत्रागाछी जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक उत्सव विशेष संतरागाछी जं. से दोपहर 3:50 बजे 31 अक्टुबर व 7 नवंबर को प्रस्थान करेगी, नागपुर अगले दिन सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस रात 11:45 बजे पहुंचेगी। सफर के दौरान गाड़ी ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर में रूकेगी। गाड़ी में 01 प्रथम वातानुकूलित, 03 द्वितीय वातानुकूलित, 15 तृतीय वातानुकूलित, 01 पेंट्रीकार, 2 गार्ड ब्रेक वैन, कुल 22 कोच होंगे।

इन विशेष ट्रेनों का बुकिंग सभी कम्प्युटराइज्ड आरक्षण केंद्रों और www.irctc.co.in पर पहले ही शुरू हो चुका है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे स्टॉपेज और समय की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।


Created On :   25 Oct 2024 11:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story