Nagpur News: बेपटरी हुई मालगाड़ी , नागपुर स्टेशन का बिगड़ा टाइम टेबल

बेपटरी हुई मालगाड़ी , नागपुर स्टेशन का बिगड़ा टाइम टेबल
  • कई गाड़ियां घंटों विलंब से पहुंची
  • यात्रियों का इंतजार में बुरा हाल हुआ
  • बड़ी मुश्किल से ट्रेनों में जगह पाकर गंतव्य की ओर बढ़ रहे यात्री

Nagpur News बुधवार की सुबह साउथ कोस्ट रेलवे अंतर्गत वासनपुर में मध्यरात्रि एक मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। जिसके कारण यहां के दोनों मार्ग बाधित हो गये। जिसके चलते चेन्नई से नागपुर की ओर आनेवाली गाड़ियां प्रभावित हो गई। कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। जिससे यह गाड़ियां नागपुर में घंटों देरी से पहुंची। ऐसे में इन गाड़ियों के इंतजार में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इन दिनों दिवाली व छठ के यात्रियों की स्टेशनों पर भीड़ लगी है। लोग बड़ी मुश्किल से ट्रेनों में जगह पाकर गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। नागपुर स्टेशन पर भी जमकर भीड़ है। लेकिन बुधवार को दिनभर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई गाड़ियां समय होने के बाद भी स्टेशन पर पहुंच नहीं पा रही थी। जिसका कारण उपरोक्त वासनपुर के पास डीरलमेंट था। ऐसे में प्लेटफार्म पर भारी यात्रियों की भारी भीड़ जम गई थी।

लोग पूछताछ केन्द्रों पर जमावडा लगाकर पूछताछ कर रहे थें। प्रतीक्षालय भी यात्रियों की भीड़ से भरे नजर आये। विलंब से चलनेवाली गाड़ियों में विलंब से आनेवाली गाड़ियों में 16318 हिमसागर एक्सप्रेस 2 घंटे 26 मिनट, 01107 संत्रागाछी-एलटीटी स्पेशल 1 घंटे 19 मिनट, 12616 जीटी एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट, 15023 यशवंतपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 50 मिनट, 12129 आजाद हिंद एक्सप्रेस 1 घंटा 46 मिनट, 07648 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 24 घँटे, 12521एर्नाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस 5 घंटे 43 मिनट, 12101 शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 1 घँटा, 08472 पुरी स्पेशल 4 घंटे, 12721 दक्षिण एक्सप्रेस 1 घंटा 27 मिनट, 20806 एपी एक्सप्रेस 3 घंटे 27 मिनट विलंब से चली। इहजरत निजामुद्दीन-बंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस को व दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को वाया रायपुर भेजा गया।

नागपुर स्टेशन पर मी आई हेल्प यू बूथ : त्योहारों के कारण स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ है। ऐसे में समय पर उनकी ट्रेनें नहीं मिलने से यात्री परेशान हो गये हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं के लिए मध्य रेलवे नागपुर मंडल की ओर से स्टेशन पर मी आई हेल्प यू बूथ लगाया गया है। जहां यात्रियों को उनके ट्रेनों की सही स्थिति का पता चल रहा था। वही बुथ के माध्यम से उनकी ओर भी समस्या को हल किया जा रहा था। इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों के लिए खाने की स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी कराई थी। ताकि ट्रेनों की लेट लतिफि के चक्कर में यात्रियों को भूखा नहीं रहना पड़े।

Created On :   13 Nov 2024 9:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story