Nagpur News: पुलिस ने जुआ अड्‌डे पर छापा मारकर तीन आरोपियों को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने जुआ अड्‌डे पर छापा मारकर तीन आरोपियों को रंगेहाथ किया गिरफ्तार
  • मौका पाकर पांच जुआरी फरार हो गए
  • पेड़ के नीचे खेल रहे थे जुआ
  • पुलिस के धमकते ही भागे आरोपी

Nagpur News जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर तीन जुआरियों को रंगेहाथ दबोच लिया। पांच जुआरी भागने में सफल हो गए। क्राइम ब्रांच की यूनिट-5 ने कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ कोराड़ी थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्हें अदालत में पेश किया गया।

4 दोपहिया वाहन और 3 मोबाइल जब्त : गिरफ्तार जुआरियों में तुषार गणेश शंभरकर (23), महेश संजय चौधरी (24), देवेंद्र योगराज नवधिंगे (36) है। फरार आरोपी गौरव झेले (26), करण देवकर (24) और अन्य तीन, सभी महादुला, कोराड़ी निवासी हैं। क्राइम ब्रांच की टीम को रविवार की शाम गश्ती के दौरान गुप्त जानकारी मिली कि, कुछ लोग बोखारा में धोंगे ले-आउट में नीम के पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान मौका देखकर गौरव और करण भागने में सफल हो गए। पकड़े गए जुआरियों से 6 हजार रुपए नकद, चार दोपहिया वाहन, तीन मोबाइल जब्त किए गए। कार्रवाई से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

चर्च में जाते ही घर में चोरी : चर्च में प्रार्थना के लिए गए एक परिवार के घर में चोरी हो गई। चोर ने मौका देखकर नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। कपिल नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है। एनआईटी क्वार्टर नंबर बी-09, उप्पलवाड़ी निवासी चित्तरंजन विद्याधर अवनिकर (64) रविवार को सुबह करीब 10 बजे परिवार के साथ चर्च में प्रार्थना करने गए थे। इस दौरान चोर ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी से 5 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण, ऐसे कुल 2.6 लाख रुपए का माल चुरा लिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना की भनक आस-पड़ोस के लोगों को तक नहीं लगी। आरोपी की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Created On :   3 Dec 2024 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story