तापमान: यलो अलर्ट में तप रहा नागपुर, मौसम ने मारी पलटी, गर्मी से लोग हुए पसीना-पसीना
- धूप के कारण लोग गर्मी से पसीना-पसीना
- तीन दिन से तापमान में वृद्धि
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार दोपहर बाद से बदली का मौसम हो गया। जब्कि यलो अलर्ट के बावजूद नागपुर जबर्दस्त तप रहा है। तेज धूप के कारण लोग गर्मी से पसीना-पसीना हो रहे है। शनिवार को चिलचिलाती धूप व गर्मी से परेशान लोग कूलर व एसी का सहारा लेते रहे। पंखे गर्म हवा दे रहे थे। तीन दिन से तापमान में वृद्धि हो रही है। शनिवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
विशेषज्ञ भी हैरान
मौसम विभाग ने नागपुर समेत पूर्व विदर्भ में यलो अलर्ट जारी किया है। तेज हवा व गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन शनिवार को यलो अलर्ट के विपरीत मौसम रहा। तेज हवा व गरज -चमक के साथ बूंदाबांदी होने की बजाय दिन भर चिलचिलाती धूप रही। तेज गर्मी से लोग पसीना-पसीना होते रहे। रात को भी जमीन से गर्म हवा की लपटें उठतीं रहीं।
14 मई तक बारिश का यलो अलर्ट बताया गया है, लेकिन मौसम जिस तरह पलटी मार रहा है, उसे देखते हुए मौसम का सटीक आकलन करना विशेषज्ञों के लिए भी मुश्किल हो रहा है। रविवार को जिले में ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है, लेकिन मौसम कब पलटी मारेगा यह कहा नहीं जा सकता।