नागपुर: घर में मिला पिता-पुत्र का क्षत-विक्षत शव, हत्या - आत्महत्या या ऊष्माघात

  • गुलमोहर नगर की घटना
  • बड़े बेटे की पहले हो चुकी मौत
  • पैसों को लेकर बहस होती थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-02 06:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कलमना के गुलमोहर नगर इलाके में पिता-पुत्र का शव घर में ही क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। बेटे का शव घर के अंदर सोफे पर पड़ा था, जबकि पिता का शव बाथरुम में निर्वस्त्र पड़ा था। मृतक शिवदास पांडूरंग भेंडे (65) और उसका बेटा हरीश उर्फ हर्ष शिवदास भेंडे (39) गुलमोहर नगर कलमना निवासी है। पुलिस का अनुमान है कि 48 घंटे पहले इनकी मौत हुई होगी। पिता-पुत्र की मौत की असली वजह क्या है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा। घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। पिता-पुत्र ही दो कमरे के इस मकान में रहते थे। वह आस- पड़ोस में रहने वालों से कोई बातचीत नहीं करते थे। कलमना पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।

बड़े बेटे की पहले हो चुकी मौत

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवदास भेंडे अपने बेटे हरीश उर्फ हर्ष भेंडे के साथ गुलमोहर नगर में रहते थे। शिवदास मनपा कार्यालय में निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे, वे करीब 5 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए थे। शिवदास को चार बेटे थे, जिसमें से हर्ष उनका चौथे नंबर का बेटा था। उनके बड़े बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। मंझला करीब आठ वर्ष से गायब है। तीसरा बेटा परिवार के साथ कापसी में रहता है। हरीश उनके साथ में रहता था, वह कोई कामकाज नहीं करता था, इस कारण अविवाहित था। शिवदास और हरीश को शराब पीने की लत थी। शनिवार को आस-पास रहने वाले लोगों को शिवदास के मकान से दुर्गंध आई, तो चर्चाएं शुरू हो गई। शिवदास के एक पड़ोसी ने कापसी में रहने वाले उनके बेटे रोशन भेंडे को सूचना दी। शनिवार की सुबह रोशन भेंडे पिता के घर पहुंचा। रोशन ने घर के अंदर किसी तरह झांककर देखा तो हरीश सोफा पर पड़ा दिखा। पिता शिवदास का शव बाथरुम में निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा था। दोनों के शव पूरी तरह खराब हो चुके थे।

पहुंचे आला अधिकारी

घटना के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम, कलमना के वरिष्ठ थानेदार गोकुल महाजन, सहायक पुलिस निरीक्षक दंडवते सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत का कारण पता चल सकेगा। कलमना पुलिस जांच कर रही है।

अखबार घर के बाहर पड़ा था

आस-पास के लोगों के अनुसार, भेंडे के घर से शनिवार की सुबह से बदबू आ रही थी। पहले किसी का उनके मकान की ओर ध्यान नहीं गया। बदबू ज्यादा आने पर कुछ लोगों को संदेह हुआ। भेंडे के घर का दरवाजा अंदर से बंद था। घर के दरवाजे के पास 31 मई का अखबार पड़ा था।

पैसों को लेकर बहस होती थी

पुलिस का अनुमान है कि 31 मई को उनकी मौत हुई होगी। शहर में भीषण गर्मी के चलते दोनों के शव जल्दी खराब हो गए। चर्चा यह भी हरीश के हाथ की नस कटी हुई नजर आ रही थी। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि हरीश ने पिता की हत्या के बाद शायद खुद आत्महत्या की होगी। मेयो परिसर में यह भी चर्चाएं हो रही थी कि पिता की सेवानिवृत्त के बाद हरीश को उन्होंने जो पैसे दिए थे, वह कुछ पैसे ब्याज पर दे रखा था, उसे लेकर पिता-पुत्र के बीच कई बार बहस हो जाया करती थी।

Tags:    

Similar News