पहल: विदर्भ में नए एयरपोर्ट के लिए फिजिबिलिटी स्टडी , अप्रैल तक शुरू होगा पतंजलि का जूस प्लांट
- रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को भेजी
- ऑन टाइम परफॉर्मेंस पर विशेष ध्यान
- एमएडीसी की वीसीएमडी स्वाति पांडे ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) विदर्भ में नए एयरपोर्ट के लिए फिजिबिलिटी स्टडी कर रही है। हाल ही में गड़चिरोली में फिजिबिलिटी स्टडी की गई थी, जिसकी रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को भेजी है। एएआई से इस रिपोर्ट पर जवाब का इंतजार है। एमएडीसी ने शिर्डी, अमरावती एयरपोर्ट काफी अच्छी तरह से विकसित किए हैं। शिर्डी एयरपोर्ट पर तो यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। एमएडीसी की वीसीएमडी स्वाति पांडे ने पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने बताया कि नागपुर एयरपोर्ट पर भी व्यवस्था में काफी सुधार किया गया है। ऑन टाइम परफॉर्मेंस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जल्द ही नागपुर और शिर्डी एयरपोर्ट पर रनवे की री-कार्पेटिंग का भी काम शुरू हो जाएगा।
मिहान में सड़कों के निर्माण से लेकर 3.5 एमएलडी के सिवरेज टीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण किया जा रहा है। पतंजलि और गेल को रोड कनेक्टिविटी देने के लिए मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। कंपनियों को आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मिहान में मेडिकल और फार्मा क्षेत्र की कंपनियां आने वाली हैं।
एयरपोर्ट से हुआ था 65 करोड़ प्राॅफिट : स्वाति पांडे ने बताया कि नागपुर एयरपोर्ट प्रॉफिट में चल रहा है। पिछले वित्त वर्ष में इसे 65 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। एमएडीसी, इंफोसेप्स के साथ मिलकर स्किल डेवलपमेंट सेंटर चला रहा है। गेल 17 एकड़ में अपना ऑफिस खोलने जा रही है। नागपुर स्थिति ऑफिस से सभी प्लांट की देखरेख की जाएगी। पतंजलि के जूस प्लांट का ऑपरेशन अप्रैल से शुरू हो जाएगा। अभी वहां आटे का प्लांट शुरू है। मिहान में अब तक 1 लाख राेजगार मिल चुके हैं।
बता दें कि मिहान में एबिक्स भी है। यह बीमा उद्योग के लिए सॉफ्टवेयर और ई-कॉमर्स समाधानों का एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ता है। एबिक्स बीमा उद्योग के लिए कैरियर सिस्टम, एजेंसी सिस्टम और एक्सचेंज से लेकर बीमा और वित्तीय उद्योगों में शामिल सभी संस्थाओं के लिए कस्टम सॉफ्टवेयर विकास तक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करता है। एबिक्स छह महाद्वीपों के 50 से अधिक देशों में व्यवसायों को शक्ति प्रदान करता है। कंपनी का मुख्यालय अटलांटा (जीए) में है। एबिक्स के पदचिह्न बीमा उद्योग की कई सबसे रणनीतिक आवश्यकताओं जैसे संपत्ति और हताहत, जीवन और वार्षिकी, स्वास्थ्य और कर्मचारी लाभ, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, सॉफ्टवेयर विकास सेवाएं और जोखिम प्रबंधन को संबोधित करते हैं।