खतरा: 281 अनफिट वाहनों में स्कूल जा रहे बच्चे, आरटीओ की खुली छूट से मंडरा रहा खतरा

281 अनफिट वाहनों में स्कूल जा रहे बच्चे, आरटीओ की खुली छूट से मंडरा रहा खतरा
  • स्कूल संचालकों को नहीं पड़ता फर्क
  • आरटीओ विभाग नहीं दे रहा ध्यान
  • तीनों आरटीओ के अंतर्गत 450 से ज्यादा स्कूल वाहन अनफिट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नया स्कूल सत्र शुरू हुए तीन दिन हो गए हैं। उत्साह के साथ बच्चे स्कूल जाने लगे हैं, लेकिन परेशानी की बात यह है कि कुछ अनफिट बसें भी स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम कर रही हैं। केवल शहर आरटीओ की बात करें तो 281 स्कूली वाहन नियमों के बाहर चल रहे हैं। बावजूद इसके विभाग इन पर लगाम नहीं कस पा रहा है।

तीनों आरटीओ अंतर्गत 450 वाहन अनफिट : कुछ समय पहले तक बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का काम माता-पिता ही करते थे। अब कई बड़े स्कूल शहर से दूर हो गए हैं। इस कारण बच्चों को स्कूल वैन या बस लगाना ही पड़ रहा है। नियमानुसार इन वाहनों का पूरी तरह से फिट होना जरूरी है। इसके लिए बस मालिकों को प्रति साल बस का फिटनेस लेना जरूरी होता है। वर्तमान में तीनों आरटीओ के अंतर्गत 450 से ज्यादा स्कूल वाहन अनफिट हैं। इनके पास जांच सर्टिफिकेट नहीं।

नियमानुसार, यह जरूरी

स्कूली बसों में कंडक्टर का होना जरूरी है। यदि बस में लड़कियां हों तो महिला कंडक्टर की आवश्यकता होती है।

टायर नए होेने चाहिए। बसों के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। प्राथमिक उपचार बॉक्स होना चाहिए।

अग्निशमन यंत्र की मौजूदगी के साथ ड्राइवर व कंडक्टर को इसे आपात स्थिति में चलाने का ज्ञान रहना चाहिए।

बस में आपातकालीन खिड़की जरूरी है। इसके साथ ही बस में स्पीड गर्वनर का भी लगा होना भी जरूरी है।

आगाह करने वाले अांकड़े : नागपुर जिले में कुल तीन आरटीओ कार्यालय हैं-एक शहर, दूसरा पूर्व व तीसरा ग्रामीण आरटीओ। तीनों की हद में स्कूली वाहन आते हैं। ग्रामीण आरटीओ की हद में 1862, पूर्व अंतर्गत 1275 व शहर आरटीओ की हद में 856 वाहन हैं। अनफिट वाहनों की सबसे अधिक संख्या शहर आरटीओ में ही है। यहां कुल 281 वाहन अनफिट हैं। वहीं, ग्रामीण में 134 व पूर्व में मात्र 75 वाहन अनफिट हैं।

जांच चल रही है : शहर में चल रही 281 बसें अनफिट चल रही हैं। इनके पास सर्टिफिकेट नहीं है। इनकी जांच चल रही है। -हर्षल डाके, एआरटीओ, शहर आरटीओ


Created On :   4 July 2024 9:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story