प्रवीण दटके ने कहा: गोरेवाड़ा में बने गोंडवाना थीम पार्क

स्मार्ट सिटी के लिए 180 करोड़ की जरूरत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-13 13:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । पूरक मांगों पर चर्चा करते हुए भाजपा सदस्य प्रवीण दटके ने विधानपरिषद में कहा कि, हिंदू ह्दय सम्राट बालासाहब ठाकरे गोरेवाड़ा जू बनाया गया है। इस दौरान वहां 5 एकड़ में गोंडवाना थीम पार्क बनाने की घोषणा की गई थी। उस समय भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा बनाने का भी वादा किया था। इसके लिए पहले फेज में 20 करोड़ रुपए दिए गए थे, किंतु अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। यह काम जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए। मोमिनपुरा में मुस्लिम लाइब्रेरी तोड़ी गई। उस जगह के लिए 15 से 20 करोड़ की मंजूरी दी गई है। इस राशि से वहां लाइब्रेरी बनाई जाए। मध्य नागपुर में बुनकर बंधु बड़ी संख्या में है। अगर हथकरघा क्लस्टर तैयार किया जाता है, तो बड़े पैमाने पर इससे रोजगार मिलेगा। कोतवाली अंतर्गत तहसील में 4 एकड़ की जगह खाली है। इस जगह पर पुलिस के लिए क्वार्टर सहित उनकी सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

टेकड़ी मंदिर के लिए निधि मिले : टेकड़ी मंदिर को ‘ब’ वर्ग का दर्जा मिला है, इसके लिए निधि भी मिले। मेयो मेडिकल में बड़े पैमाने पर निधि दी है, लेकिन दवाई, टेस्ट के लिए सिर्फ 7 करोड़ मिले हैं। इसके लिए और निधि की जरूरत है। यह बढ़ायी जानी चाहिए। मनपा को स्मार्ट सिटी योजना के लिए 180 करोड़ रुपए निधि की जरूरत है। वंदे मातरम् उद्यान बन रहा है। वहां लेजर-शो प्रस्तावित है, इसके लिए 12 करोड़ की जरूरत है।

अपने विधायकों को खुश करने का प्रयास : वंजारी : एड. अभिजीत वंजारी ने कहा कि, सत्तापक्ष के नाराज सदस्यों को पूरक मांगों के जरीये खुश करने का प्रयास किया जा रहा है। विरोधी पक्ष के सदस्यों को निधि नहीं मिली है। महायुति सरकार ने पूरक मांगों के 10 प्रतिशत के नियम को तोड़ने हुए इसे 16 प्रतिशत तक ले गई है।

Tags:    

Similar News