नागपुर: युवती का चोरी हुआ मोबाइल फोन पड़ोसी के रसोईघर में बजा

  • फोन लगाया, तो पड़ोसी का राज खुला
  • पहले पीड़िता ने अपने स्तर पर पता लगाना शुरू किया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-04 14:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बेलतरोड़ी में एक युवती के फ्लैट से गहने, नकदी और मोबाइल फोन सहित करीब 48 हजार 500 रुपए का माल चोर चुरा ले गया। चोरी की घटना दीपिका दादाराव मेश्राम के घर के में हुई। दीपिका ने चोरी हुए मोबाइल पर जब कॉल किया, तो फोन की घंटी पड़ोसी व निलंबित रेलवे कर्मी चेतन आनंद मुकुंद के रसोईघर में बजने लगी। शक की सुई चेतन मुकुंद पर है कि, उसी ने मोबाइल के साथ दीपिका के घर से गहने और नकद करीब 5 हजार रुपए चुराए हैं। नौकरी छूटने के बाद चेतन को शराब पीने की लत लग गई है।

पहले पीड़िता ने अपने स्तर पर पता लगाना शुरू किया

पुलिस के अनुसार प्लाॅट नं.-106, हर्षविला अपार्टमेंट नं.-2, डी.मार्ट के पीछे, बेलतरोड़ी निवासी दीपिका मेश्राम (35) ने बेलतरोड़ी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। दीपिका अपनी मां के साथ रहती हैं। 30 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे दीपिका फ्लैट को ताला लगाकर कहीं गई थी। मां भी घर पर नहीं थी। इस दौरान चोर ने घर का ताला तोड़कर कुंडी में लटका दिया और अलमारी से सोने के गहने, मोबाइल व नकदी चुराकर ले गया। रात करीब 1 बजे जब दीपिका घर लौटी, तब चोरी के बारे में पता चला। इसके बाद दीपिका ने अपने स्तर पर घटना के बारे में पता लगाने का प्रयास किया।

फोन लगाया, तो पड़ोसी का राज खुला

उसने अपने मोबाइल पर काॅल किया, तो उसके मोबाइल की घंटी पड़ोसी चेतन मुकुंद के घर में बजने लगी। दीपिका आस-पास के लोगों के साथ चेतन के घर गई, तो उसका मोबाइल रसोईघर में बज रहा था। चेतन ने ना-नुकुर करते हुए कहा कि, उसे नहीं मालूम की दीपिका का मोबाइल उसके रसोईघर में कौन छोड़कर चला गया, तब दीपिका ने बेलतरोड़ी थाने में शिकायत की। उपनिरीक्षक राठ़ोड ने धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News