कार्रवाई: सुपारी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
- गोदाम के शटर को टेढ़ा कर चुरा ले गए थे माल
- ग्रामीण क्राइम ब्रांच के दस्ते की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, रामटेक (अमरावती)। पान मटेरियल के गोदाम से सुपारी की 14 बोरियां और चूने की एक पेटी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी दिलीप इंद्रसेन कैथवार (28), नाईंटी उर्फ तुषार तुलसीराम वानखेड़े (28) और गजनी उर्फ राम सुरेश खंडारे (30), कन्हान, पारशिवनी निवासी है। तीनों से 8 बोरी सुपारी व महिंद्रा बोलेरो पिकअप सहित करीब 8 लाख का माल जब्त किया है। आरोपियों ने गोदाम का शटर टेढ़ा कर सुपारी की बोरियां चुराई थीं। मनसर में चिचखेड़े ले-आउट, वार्ड क्र.-1 रामटेक निवासी शैलेश परसराम कावले (33) ने इस मामले में रामटेक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
14 बोरी सुपारी व चूने की पेटी चुराई थी :कावले ने पुलिस को बताया कि, वह गत 30 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे पान मटेरियल का गोदाम खोलने गए, तब उन्हें गोदाम का शटर टेढ़ा दिखा। अंदर जाकर देखा, तो 14 बोरी सुपारी व 1 चूने की पेटी चोर चुरा ले गए थे। कावले की शिकायत पर रामटेक थाने में धारा 461, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया। रामटेक और ग्रामीण क्राइम ब्रांच के दस्ते ने मामले की संयुक्त जांच शुरू की और 3 जनवरी को गुप्त सूचना व फुटेज के आधार पर आरोपी दिलीप कैथवार, नाईंटी उर्फ तुषार तुलसीराम वानखेड़े और गजनी उर्फ राम सुरेश खंडारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने गोदाम से सुपारी की बोरियां चुराने की बात स्वीकार की।
8 बोरी सुपारी जब्त :पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख रुपए की 8 बोरी सुपारी, महिन्द्रा बोलेरो पिकअप (एम.एच.-40-सी.एम.-8533) सहित करीब 8 लाख रुपए का माल जब्त किया। क्राइम ब्रांच ने माल सहित आरोपियों को रामटेक पुलिस के हवाले कर दिया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पाेद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, उपनिरीक्षक बट्टूलाल पांडे, एएसआई नाना राऊत, हवलदार विनोद काले, रोशन काले, प्रमोद भोयर, शंकर मडावी, नितेश पिपरोदे, पुलिस नायब वीरू नरड़, संजय बरोदिया, विपीन गायधने, चालक अमोल कुथे, माेनू शुक्ला, साइबर सेल के सतीश राठोड़ ने कार्रवाई की।