सजा: कोर्ट बैरक में जागते हुए गुजरी केदार की रात

जेल के कपड़े, ब्लैंकेट, चादर व दरी दी गई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-30 08:28 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एनडीसीसी बैंक घोटाले में सजा भुगत रहे पूर्व मंत्री सुनील केदार ने बीती रात सेंट्रल जेल के कोर्ट बैरक में गुजारी। उनके साथ जेल प्रशासन ने सामान्य कैदी की तरह व्यवहार किया। शुक्रवार को उन्हें जेल की छोटी गोल में भेज दिया। 22 दिसंबर को जिला सत्र न्यायालय ने केदार सहित 6 आरोपियों को 5 साल की कैद व 12.50 लाख जुर्माना की सजा सुनाई। उसके बाद मेडिकल जांच कर अन्य कैदियों को जेल भेज दिया गया, लेकिन केदार मेडिकल अस्पताल में ही भर्ती रहे। इस बीच केदार को जमानत को लेकर न्यायालय में सुनवाई चलती रही। 30 दिसंबर को उनकी जमानत के मामले में न्यायालय निर्णय लेगी।

राजनीतिक क्षेत्र में सबसे अधिक चर्चा में आए इस मामले में आशंका व्यक्त की जा रही थी कि सजा सुनाए जाने के बाद भी केदार जेल जाएंगे या जमानत पाकर मेडिकल अस्पताल से ही घर लौट जाएंगे, लेकिन गुरुवार की शाम को केदार को जेल ले जाया गया। इस दौरान जेल परिसर में केदार समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे थे। जेल सूत्र के अनुसार गुरुवार की रात को केदार को कोर्ट बैरक में रखा गया। कोर्ट बैरक में उस कैदी को रखा जाता है, जिनको लेकर न्यायालयीन प्रक्रिया चल रही हो। शुक्रवार की सुबह केदार को अन्य कैदियों के साथ नाश्ते में उपमा दिया गया। दाेपहर 3 बजे उन्हें जेल प्रशासन की ओर से भोजन दिया गया।

बैगन की सब्जी, मसूर की दाल मिली : खबर है कि केदार ने शुक्रवार व गुरुवार की दरमियानी रात जागते हुए गुजारी। शुक्रवार को उन्होंने भोजन भी नहीं किया। जेल में प्रवेश के बाद उन्हें जेल के कपड़े, ब्लैंकेट, चादर व दरी दी गई। कोर्ट बैरक में सामान्यत: 100 से अधिक कैदी रहते हैं। रात में सोने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं रहती है। ऐसे में समझा जा सकता है कि केदार को वहां का वातावरण किस तरह चुभन दे रहा होगा। शुक्रवार को भोजन में मसूर की दाल, बैगन की सब्जी, चावल व रोटी परोसे गए। जेल प्रशासन ने इस संबंध में अधिकृत जानकारी देने से इनकार किया है।

Tags:    

Similar News