नागपुर: यूथ कल्चरल डांस फेस्ट का फिनाले हुआ संपन्न, रोटरी क्लब ने किया खास आयोजन

  • प्रतिभा और सांस्कृतिक उत्सव
  • रोटरी यूथ कल्चरल डांस फेस्ट का ग्रैंड फिनाले आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-11 12:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रतिभा और सांस्कृतिक उत्सव को पेश करते हुए शनिवार को गोल्डन लीफ बैंक्वेट में रोटरी यूथ कल्चरल डांस फेस्ट का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इस दौरान नृत्य प्रेमी, समुदाय के सदस्य एक साथ आए और परिवार, परंपरा, आधुनिकता का मिश्रण यहां देखने को मिला। फेस्टिवल के बाद मुख्य अतिथि भाजपा महिला अध्यक्ष प्रगति पाटील के हाथों पुरस्कार वितरण हुआ। जज के रूप में फ्रांस से मैरी-पियरे कासाबियांका उपास्थित थे। इस कल्चरल फेस्टिवल में भवंस स्कूल, सेंट जेवियर्स, माउंट लिट्रा, सेंट विंसेंट पल्लोटी, एस्पायर इंटरनेशनल स्कूल, एसेंस इंटरनेशनल स्कूल, माउंट फोर्ट स्कूल, सेंटर प्वाइंट स्कूल, जैन इंटरनेशनल, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स आदि 17 से अधिक स्कूलों के छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ भाग लिया। यह आयोजन, अध्यक्ष आरटीएन ममता जायसवाल के नेतृत्व में रोटरी क्लब ऑफ नागपुर एलीट, आरटीएन पूजा खत्री के नेतृत्व में रोटरी क्लब ऑफ नागपुर नॉर्थ और आरटीएन जय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में रोटरी क्लब ऑफ नागपुर वेस्ट के सहयोग से हुआ।

13 फरवरी को "बसंत उत्सव' का आयोजन

उधर बसंत पंचमी का पर्व धार्मिक मान्यता के अनुसार शुभ माना गया है। इस दिन विधिवत पूजा करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं, बुद्धि-विवेक और ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन के उत्साह को दोगुना करने के लिए वुमन भास्कर क्लब और रायसोनी ग्रुप द्वारा बसंत के इस पर्व को सेलिब्रेट करते हुए "बसंत उत्सव' मनाया जाएगा। इस दौरान क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम 13 फरवरी को जीरो माइल फ्रीडम पार्क में शाम 5 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है और कार्यक्रम के लिए दो ही दिन बचे हैं। बता दें, वुमन भास्कर क्लब अपनी 21वीं सालगिरह मना रहा है, जिसमें सबसे पहले संक्रांति महोत्सव, लव यू जिंदगी जैसे कार्यक्रम पेश कर चुका है और जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला है। 'बसंत उत्सव' इसकी अगली कड़ी है, जो आपको क्लब से जोड़े रखेगी।

इस तरह होंगी प्रतियोगिताएं

इस "बसंत उत्सव' में बसंत रानी जिसमें आपको पीले कलर के वस्त्र पहनने होंगे, फूलों के गहनों से सजकर आना (फूलों की ज्वेलरी) और मीठे व्यंजनों (घर से कोई भी मीठी डिश बनाकर लाना होगा) की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

सरप्राइज गिफ्ट का मौका

विभिन्न प्रतियोगिता के अलावा सभी प्रतिभागियों में से "फेस ऑफ द डे' का चयन किया जाएगा, साथ ही ढेर सारे गेम्स होंगे, जिसमें आपको सरप्राइज गिफ्ट पाने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के लिए मेन स्पॉन्सर रायसोनी ग्रुप है। इसके अलावा को-स्पॉन्सर श्री मेहर ज्वेलर्स और गिफ्ट स्पॉन्सर इंडो हर्बल्स हैं।

Tags:    

Similar News