ठगी :: लाभ मिलते ही बढ़ा लालच, लग गया 10.73 लाख का चूना

निवेश करने पर ज्यादा लाभ मिलने का दिया झांसा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-01 08:02 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति को लाखों रुपए से चूना लगा दिया। अपराधी ने उसे टास्क पूरा करने और ज्यादा लाभ कमाने के लिए निवेश करने का झांसा दिया। आरोपी के खिलाफ गुरुवार को साइबर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं : साईंनाथ नगर निवासी राजेंद्र वाकोडेकर (38) के साथ यह घटना 22 से 27 नंवंबर 2023 के बीच घटित हुई है। साइबर अपराधी ने राजेंद्र को वॉट्सएप मैसेज किया, जिसमें विविध कंपनियों के टास्क पूरा करने पर लाभ और बोनस के तौर पर अतिरिक्त लाभ दिलाने का वादा किया। शुरुआती दौर में राजेंद्र के खाते में लाभ के तौर पर कुछ रकम भी जमा की, जिससे राजेंद्र का लालच बढ़ गया और उसने 10.73 लाख रुपए निवेश किए, लेकिन राजेंद्र को कोई लाभ नहीं मिला, बल्कि उसे ओर निवेश करने के लिए कहा गया। जब राजेंद्र ने रकम वापस मांगी, तो उसे कोई प्रतिसाद नहीं दिया। ठगे जाने का एहसास होने से राजेंद्र ने पुलिस से मामले की शिकायत की। जांच-पड़ताल के दौरान धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर गुरुवार को प्रकरण दर्ज िकया गया। बरामद नंबर के आधार पर अपराधी की लोकेशन खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Tags:    

Similar News