नागपुर: विवादित जनहित याचिका खारिज करने की मांग
व्यक्तिगत मांग जनहित याचिका नहीं हो सकती
डिजिटल डेस्क, नागपुर | धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के मौके पर शहर में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल से यात्रा करने वाले प्रवासियों की असुविधा ना हो इस मुद्दे को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट के नागपुर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर की गई है। साथ ही नागपुर से मुंबई और मुंबई से नागपुर आने-जाने वाली रेल्वे गाड़ियों में सुरक्षा पुलिस और टिकट निरीक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग याचिकाकर्ता ने की है। लेकिन इस जनहित याचिका को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ है। बुधवार को विविध संगठन द्वारा तीन मध्यस्थ अर्जी दायर करते हुए यह विवादित जनहित याचिका खारिज करने की मांग की गई है।
सुविधा रेल प्रशासन उपलब्ध कराए
एड. अविनाश काले ने यह जनहित याचिका दायर की है। याचिका के अनुसार, याचिकाकर्ता 3 अक्टूबर 2022 को सेवाग्राम एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। तब धम्मचक्र प्रवर्तन के लिए नागपुर में आने वाली भीड़ की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ा। प्रवासियों की असुविधा को लेकर उन्होंने 4 अक्टूबर 2022 को नागपुर रेल प्रशासन को शिकायत की थी। साथ ही अगले साल होने वाले धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के मौके पर प्रवासियों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े ऐसी सुविधा रेल प्रशासन उपलब्ध कराए यह मांग याचिकाकर्ता ने की थी। इसके बाद 18 फरवरी 2023 और 26 जुलाई 2023 को याचिकाकर्ता ने फिर से शिकायत करते हुए पिछली शिकायत के अनुसार क्या कदम उठाये गये, इस बारे में रेल प्रशासन से जानकारी मांगी। लेकिन में उस पर कोई निर्णय ना होने के वहज से याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट में यह जनहित याचिका दायर की है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने रेले प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए जबाव दायर करने के आदेश दिए थे।
दीक्षाभूमि की स्मारक समिति द्वारा मध्यस्थी अर्जी
इस जनहित याचिका में परम पूज्य डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर स्मारक समिति दीक्षाभूमि के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई इन्होने एड. शैलेश नारनवरे के माध्यम से मध्यस्थी अर्जी दायर की है। मध्यस्थी अर्जी नुसार याचिकाकर्ता द्वारा की गई मांग व्यक्तिगत है। इसके समाधान के लिए याचिकाकर्ता ने रेल प्रशासन की तरफ जाना चाहिए। व्यक्तिगत मांग जनहित याचिका नहीं हो सकती। जनहित याचिका के पैरामीटर में यह नहीं बैठता। इसके अलावा समता आरोग्य प्रतिष्ठान और अनिकेत कुत्तरमारे, वैभव कांबले व अन्य ऐसी दो मध्यस्थी अर्जी दायर करते हुए उन्होने भी याचिकाकर्ता की मांग अनुचित बताते हुए याचिका खारिज करने की मांग की है।
विशेष रेल गाड़ियां चलाई जाएं : धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के मौके पर नागपुर दीक्षाभूमि में आने वाले लोगों के लिए विशेष रेल गाड़ियां चलाने के आदेश रेल प्रशासन को देने की मांग भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई ने मध्यस्थी अर्जी में की है।