नागपुर: क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा, एक बुकी गिरफ्तार-गुजरात टाइटंस टी-20 मैच पर ऑनलाइन सट्‌टा

रॉयल चैलेंजर बंगलुरु v/s गुजरात टाइटंस टी-20 मैच पर ऑनलाइन सट्‌टा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-06 15:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. आईपीएल क्रिकेट मैच को लेकर चल रहे क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा और एक बुकी को पकड़ा। एक बुकी फरार हो गया। गिरफ्तार बुकी का नाम पवन पांडूरंग मंगर (32), द्वारका नगरी, चकोलीवाड़ी, खराबी, वाठोडा निवासी है। फरार बुकी राकेश नरुले की तलाश क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है। आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टे की खायवाली करते पकड़ा गया बुकी पवन मंगर और उसका फरार साथी राकेश आखिर किस बड़े बुकी की बुक लेकर सट्टे की ऑनलाइन खायवाली कर रहे थे, इसका बुकी पवन मंगर के मोबाइल का सीडीआर खंगालने पर पता चल जाएगा कि, वह शहर के भीतर या बाहर किसी बुकी के काम कर रहा था। क्रिकेट मैच पर सट्टे की खायवाली की कार्रवाई पुलिस करती तो है, लेकिन आगे कार्रवाई की स्थिति ढांक के तीन पात वाली बनकर रह जाती है। पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर पाती कि, पकड़ा गया बुकी किस बड़े बुकी के लिए काम कर रहा था। एक बार बुकी को पकड़ने के बाद जांच दस्ता भी आगे की कार्रवाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखाता है। यही कारण है कि, क्रिकेट मैच सट्टे की लिंक का पता नहीं लग पाता है।ना

60 हजार रुपए का माल जब्त : पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 ने क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान आरोपी अाईपीएल में रॉयल चैलेंजर बंगलुरु व गुजरात टाइटंस टी-20 क्रिकेट के मैच पर सट्टे की खायवाली कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी पवन मंगर को गिरफ्तार किया। बुकी पवन से मल्टीमीडिया मोबाइल व लाइन के 3 मोबाइल, एलईडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स व अन्य सामग्री सहित करीब 60 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपी को वाठोडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फरार बुकी राकेश नरुले की तलाश की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News