खूब दिखाएसपने: पीएमश्री स्कूलों से छल - 82 लाख अनुदान तो मिला, पर आज सरकारी तिजोरी में वापस
- योगा व खेल प्रशिक्षण के लिए एक लाख रुपए
- विविध उपक्रमों के लिए विशेष अनुदान
- नागरी कौशल व संवैधानिक मूल्यों का मार्गदर्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत चयन किए गए पीएमश्री स्कूलों को विविध उपक्रमों के लिए 30 मार्च को 82 लाख, 64 हजार 250 रुपए अनुदान प्राप्त हुआ। िवत्तीय वर्ष समाप्त होने के एक दिन पहले 30 मार्च को अनुदान दिया गया। 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर अपने-आप अनुदान की रकम वापस सरकारी तिजोरी में चली जाएगी। पीएमश्री स्कूलों को विविध उपक्रम चलाने के लिए अनुदान के सपने दिखाकर वित्तीय वर्ष समाप्ति के एक दिन पहले अनुदान देकर छलावा किया गया।
योगा व खेल प्रशिक्षण के लिए एक लाख रुपए
विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगा व खेल प्रशिक्षण के लिए प्रति स्कूल 1 लाख रुपए अनुदान दिया है। प्रशिक्षक के मानधन के लिए यह अनुदान मंजूर किया है।
विविध उपक्रमों के लिए विशेष अनुदान
पीएमश्री स्कूलों में विविध उपक्रम चलाने के लिए विशेष अनुदान मंजूर किया गया। क्षेत्रीय दौरे के लिए प्रति विद्यार्थी 500 रुपए दिए गए। राज्य के अन्य जिलों में स्कूल तथा शैक्षणिक संस्थानों, ऐतिहासिक स्थल, विज्ञान केंद्र, वस्तु संग्रहालय, प्राणी संग्रहालय, तरांगण, अभयारण्य, सूचना प्रसार केंद्र, बड़े बांध अथवा तालाबों का दौरा कर अभ्यास करने के लिए यह अनुदान दिया गया।
नागरी कौशल व संवैधानिक मूल्यों का मार्गदर्शन
बच्चे देश का भविष्य है। उन्हें नागरिक कौशल व संवैधानिक मूल्यों का मार्गदर्शन करने के लिए व्याख्यानों का आयोजन तथा समूह चर्चा का आयोजन करने प्रति विद्यार्थी 250 रुपए अनुदान का पीएमश्री योजना में प्रावधान है।
शिविरों का आयोजन
शालेय विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता तथा स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन करना अपेक्षित है। आयोजन पर आनेवाले खर्च के लिए पीएमश्री अनुदान में निधि का उपलब्ध कराई गई है।
विशेषज्ञों के व्याख्यान
शालेय स्तर पर विशेषज्ञों के व्याख्यानों का आयोजन कर प्रति स्कूल 5 हजार रुपए अनुदान दिया गया है। व्याख्यानों के माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूची बढ़ाने व वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए यह अनुदान मंजूर किया है।
पीएफएमएस प्रणाली से पैसे मिले
किशोर जाधव, लेखा अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान के मुताबिक पीएमश्री योजना की 82 लाख, 64 हजार 250 रुपए निधि पीएफएमएस प्रणाली पर शनिवार को प्राप्त हुई। खर्च नहीं हो पाई निधि वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को अपने-आप सरकारी तिजोरी में वापस चली जाएगी।