नागपुर: आधी रात में मचाया कोहराम, हाई-प्रोफाइल आरोपियों के चलते पुलिस के हाथ-पांव फूले

  • रामझूला पर हिट एंड रन - अनियंत्रित मर्सिडीज कार की टक्कर से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी
  • नेता के रिश्तेदार की कार ने छात्र को उड़ाया, मामले को दबाने में लगी रही पुलिस, अज्ञात पर प्रकरण दर्ज
  • रामझूला टर्निंग पर हुई घटना, जानकारी देने से कतराती रही पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-26 14:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर जख्मी हो गया। मृतक का नाम मोहम्मद हुसैन गुलाम मुस्तफा (34) नालसाहब चौक इतवारी निवासी है। जख्मी का नाम मोहम्मद आतीफ मोहम्मद जिया (32) जाफरनगर अवस्थी चौक गिट्टीखदान निवासी है। कार में दो महिलाएं माधुरी शिशिर सारडा (37) वर्धमान नगर व रितिका उर्फ रितू दिनेश मालू सवार थीं, दोनों महिलाएं हाई-प्रोफाइल परिवार की बताई जा रही हैं। मामला हाई-प्रोफाइल हाेने के कारण पुलिस भी बचने का प्रयास करती रही और जानकारी देने से आनाकानी करती रही। घटना शनिवार की देर रात रामझूला टर्निंग पर हुई। तहसील पुलिस ने कार चालक महिला पर धारा 279, 338, 304(अ) व सहधारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है।

प्रकरण की जांच करने की मांग

रामझूला के टर्निंग के पास हुई घटना को लेकर पुलिस पर काफी दबाब बनाया जा रहा था। इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया था, लेकिन जाणता राजा लोकसेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष मयूरेश भूषण दडवे व सहयोगियों ने मौके पर पहुंचकर वीडियो व फोटोग्राफ निकाला और उसे तहसील के थानेदार को दिखाया। इसके बार कार चालक महिला रितू पर अपराध दर्ज किया गया। दडवे ने पुलिस आयुक्त से मामले की जांच करने की मांग की है। मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने की मांग विनीत भूषण दडवे ने भी शासन से की है।

रितू मालू पर मामला दर्ज : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेवा सदन चौक हंसापुरी निवासी इफ्तेखार निसार अहमद (48) ने तहसील थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 24 फरवरी को रात में उनका भाई मोहम्मद हुसैन अपने दोस्त मोहम्मद आतीफ के साथ दोपहिया वाहन (क्रमांक एमएच 37 क्यू - 2948) पर सवार हाेकर मेयो अस्पताल चौक की ओर जा रहे थे। इस दौरान रामझूला टर्निंग मेट्रो पिल्लर के पास पीछे से आ रही मर्सिडीज कार (क्रमांक एमएच 49 - ए. एस.- 6111) में सवार महिला माधुरी शिशिर सारडा (37) वर्धमान नगर व रितिका उर्फ रितू दिनेश मालू (39) देशपांडे ले-आउट निवासी में से कार चालक महिला ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए उक्त दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार मोहम्मद हुसैन और मोहम्मद आतीफ गंभीर जख्मी हो गए। दोनों घायलों को मेयो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने मोहम्मद हुसैन गुलाम मुस्तफा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर जख्मी मो. आतीफ का मेयो अस्पताल के आईसीयू में उपचार शुरू है। इफ्तेखार निसार अहमद की शिकायत पर तहसील पुलिस ने मर्सिडीज कार चालक महिला रितू मालू पर मामला दर्ज कर लिया है। तहसील पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कहां से लौट रही थीं दोनों महिलाएं

प्रकरण को दर्ज करने वाले तहसील थाने के उपनिरीक्षक भवाल के पास इस सवाल का जबाब नहीं था कि आखिर वह दोनों महिलाएं देर रात कहां से लौट रही थीं, यह बात पुलिस को पता नहीं चल पाई है। तहसील पुलिस भी जानकारी देने से बचती रही। ऐसे में इस मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस जब भी कोई हाई-प्रोफाइल से जुड़ा मामला सामने आता है तब उसमें उसकी घिग्घी बंध जाती है। अगर इसी मामले में कोई आम व्यक्ति आरोपी होता तो पुलिस उसके पूरे खानदान के बारे में जानकारी हासिल कर लेती। पुलिस उपनिरीक्षक भवाल का कहना है कि सीसीटीवी देखने के बाद घटना कैसे हुई, यह पता चल सकेगा। शायद भवाल किसी बवाल में फंसना नहीं चाहते, यही कारण है कि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देने से बार- बार पूछने के बाद भी खुद को बचाते रहे।

ड्यूटी से घर लौट रहा था घायल, हादसे में बायां पैर फ्रैक्चर, मेडिकल में उपचार जारी

उधर हुडकेश्वर क्षेत्र के बेसा पिपला रोड पर साइकिल से घर लौट रहे एक छात्र को तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी, जिससे छात्र गंभीर जख्मी हो गया। हादसे में उसका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया। जख्मी का नाम प्रेम श्रीराम खाडे (19) पिंपलनेरी चिमूर चंद्रपुर निवासी है। प्रेम खाड़े को टक्कर मारने के बाद फारच्यूर्नर कार विद्युत खंभे से जा टकराई। इसके बाद कार सड़क के नीचे उतर गई। जख्मी प्रेम खाडे का मेडिकल अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जाता है कि कार शहर के एक बड़े नेता के रिश्तेदार की है। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण हुडकेश्वर पुलिस ने तो मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी को मामले में अज्ञात बता रही है, जबकि सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कार चालक सहित अन्य लोगों को नोटिस देकर छोड़ दिया। हुडकेश्वर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एफआईआर में कार चालक का नाम नहीं लिखा और घटना के 24 घंटे बाद भी कई बार पूछने पर चालक का नाम बताने को पुलिस तैयार नहीं है। वहीं थाने में खड़ी कार से नंबर प्लेट हटा दी गई है, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके।

क्या है मामला : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम खाड़े नागपुर के हुडकेश्वर क्षेत्र के चंदनशेषनगर प्लाट नंबर 3 में विलास चौधरी के घर किराए से रहता है। वह इटकेलवार कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का शिक्षण ले रहा है। इसके साथ ही वह अपना पढ़ाई का खर्च चलाने के लिए इलेक्ट्रिशियन का भी काम करता है। गत 24 फरवरी को वह शाहू लॉन से इलेक्ट्रिक का काम करके साइकिल से घर जा रहा था। इस दौरान रात करीब 12.05 बजे के दरमियान बेसा पिपला मार्ग पर टर्निंग के पास पिपला गांव की ओर से आ रही फारच्यूर्नर कार (क्रमांक एम एच 31 एफ टी- 0002) के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए उसकी साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। प्रेम को टक्कर मारने के बाद कार सड़क पर बिजली खंभे से टकरा गई और गति तेज होने के कारण सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में प्रेम खाड़े गंभीर जख्मी हो गया। घटना के बारे में किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हुडकेश्वर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सड़क पर जख्मी पड़े प्रेम खाडे को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया है।

नाम सुनते ही एक्शन से कतराने लगी पुलिस

हादसे के बाद पुलिस कार में सवार लोगों को थाने ले गई, लेकिन उन्हें जब पता चला कि वह शहर के एक नेता के बेहद करीबी रिश्तेदार हैं तब कार्रवाई के नाम पर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। चर्चा है कि इस बीच नेता का भी फोन पुलिस थाने में आ गया। उस दौरान थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी ने छात्र को टक्कर मारने वाली कार के चालक समेत अन्य लोगों को सूचना पत्र देकर छोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला जरूर दर्ज किया है। हुडकेश्वर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भोजन कर लौट रहे थे

सूत्रों से पता चला है कि कार में सवार सभी लोग कहीं पर भोजन करने गए थे। वह भोजन कर लौट रहे थे। कार की गति अधिक होने के कारण चालक का नियंत्रण छूट जाने पर साइकिल पर सवार छात्र को कार ने उड़ा दिया और वह कुछ दूर फेंका गया। छात्र ने कार का नंबर प्लेट देख लिया, जब पुलिस ने उसका बयान लिया, तब उसने कार का नंबर बताया। उसने जिस कार का नंबर पुलिस को बताया है और पुलिस ने जिस कार को जब्त किया है, वह कार अर्चना अनिल आष्टणकर नामक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। वह महिला भी नेता की करीबी रिश्तेदार बताई जा रही है। शायद इसीलिए हुडकेश्वर पुलिस कार्रवाई करने के बाद भी आरोपी कार चालक का नाम देने से कतराती रही।

Tags:    

Similar News