छापा: सीबीआई ने PESO के 2 अधिकारी समेत 4 को किया गिरफ्तार

आरोपियों के पास से 2.25 करोड़ रुपये की नकदी बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-04 11:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक कथित मामले में पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में पीईएसओ के दो अधिकारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रियदर्शन देशपांडे के आवास से 1.25 करोड़ रुपये, एक अन्य आरोपी के कार्यालय से 90 लाख रुपये सहित रिश्वत के 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

एफआईआर के मुताबिक, देशपांडे ने रिश्वतखोरी के इस कथित मामले में मध्यस्थता का काम किया। इस दौरान उसने पीईएसओ अधिकारियों को रिश्वत देकर कछवाहा की फर्म के लिए काम करने की साजिश रची। गिरफ्तार आरोपियों में उप मुख्य नियंत्रक (पीईएसओ) अशोक कुमार दलेला, विवेक कुमार के साथ लक्ष्मी नगर, नागपुर के प्रियदर्शन दिनकर देशपांडे और मेसर्स सुपर शिवशक्ति केमिकल के निदेशक देवी सिंह कछवाहा  प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम श्रीपुरा, तहसील-रावतभाटा, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान के रूप में की गई है। आरोपियों को गुरुवार शाम को एक अदालत में पेश किया जाएगा। सभी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Tags:    

Similar News