नागपुर: सीताबर्डी में उड़ानपुल पर कारों में भिड़ंत

  • यातायात हुआ बाधित
  • पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-24 14:38 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सीताबर्डी स्थित आदिवासी गोवारी शहीद उड़ानपुल पर शनिवार को दो कारों में भिड़ंत के बाद यातायात बाधित हो गया। उड़ानपुल पर वाहनों की लंबी कतार लगने की सूचना मिलते ही सीताबर्डी यातायात पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी ने मौके पर पहुंचे और आपस में उलझ रहे कार चालकों को शांत किया। इसके बाद बाधित यातायात को सुचारू किया। इस पुल पर इससे पूर्व भी इस तरह हादसे हो चुके हैं। शाम के समय पुल पर वाहनों की विशेषकर कारों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है। एक के पीछे एक कारें चलती हैं, ऐसे में सामने चल रही कार का चालक अचानक ब्रेक लगाता है, तो पीछे चल रही कारें एक-दूसरे से टकराती हैं। शनिवार की शाम को भी ऐसा ही हुआ।

सामने चल रही कार के पहिए में खराबी आने के कारण चालक ने कार रोकी, तो पीछे से आ रही कार उससे जा भिड़ी। कारों की भिड़ंत के बाद दोनों कार के चालक आपस में उलझ गए और उड़ानपुल पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दोनों कार चालकों को थाने में जाकर शिकायत करने की सलाह दी गई। इसके बाद यातायात सुचारु हुआ।

Tags:    

Similar News