ठगी: महिला डॉक्टर को थमाया नकली सोना
दो आरोपी 2 लाख रुपए लेकर फरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर की एक महिला डॉक्टर को दो आरोपी नकली सोना थमाने के बाद दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने महिला डॉक्टर को उनकी भांजी के क्लिनिक में असली बताकर नकली सोना बेचा। घटना मौदा थाना क्षेत्र में बस स्टॉप के पास हुई। महिला डॉक्टर सुषमा नागेश धुर्वे की शिकायत पर मौदा पुलिस ने आरोपी राजेश प्रजापति और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है।
मौदा में बस स्टॉप के पास बुलाया : दाभा, नागपुर निवासी डॉ. सुषमा धुर्वे (48) ने पुलिस को बताया कि, गत 9 दिसंबर को सुबह करीब 11 से 12 बजे के बीच आरोपी राजेश प्रजापति (48), टीवी टावर, नागपुर निवासी व एक अन्य आरोपी के साथ उनकी भांजी के क्लीनिक में गए। आरोपियों ने सोने के गहने दिखाकर पैसे के बहुत जरूरत होने की बात कही। तब डॉ. सुषमा ने आरोपियों से कहा कि, मैं सोना गिरवी रखो, मैं पैसे देती हूं, इस पर आराेपियों ने कहा- तुम कर्ज मत निकालो अभी जितने पैसे हैं दे दो। आराेपियों का उन्हें दोबारा फोन आया और उन्हें आरोपियों ने मौदा में 9 दिसंबर को बुलाकर मौदा बस स्टाॅप के पास उन्हें असली सोने के बजाय नकली सोना थमाया और उनसे दो लाख रुपए लेकर गायब हो गए। डॉ सुषमा ने सुनार की दुकान में सोने की जांच कराई, तो वह नकली निकला। इसके बाद डॉ. सुषमा ने मौदा थाने में शिकायत की। पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। हवलदार भगवान चांदेवार जांच कर रहे हैं।