नागपुर: सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने वालों पर कार्रवाई, 74 मामले दर्ज कर वसूला दंड

  • उपद्रव शोध पथक की कार्रवाई
  • विज्ञापन फलक लगाने को लेकर की कार्रवाई
  • 74 मामले दर्ज कर वसूले 51 हजार रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-25 12:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालने और पाबंद कैरीबैग इस्तेमाल करने को लेकर शनिवार को 74 मामले दर्ज कर 51 हजार 800 रु. का दंड वसूल किया। शहर को स्वच्छ रखने को लेकर हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवाले से 22 मामले में 8,800 रुपए, रास्तों फुटपाथ, खुली जगह पर कचरा डालने के 1 मामले में 100 रुपए, दुकानदाराें को रास्ते, फुटपाथ पर कचरा डालने के 7 मामले में 2,800 रुपए का दंड किया गया।

इसके अलावा मॉल, उपहारगृह, लोजिंग, बोर्डिंग हॉटेल, सिनेमाहॉल, मंगल कार्यालय कैटरर्स, सर्विसेस प्रोवाइडर के द्वारा रास्तों पर सामान डालने के 1 मामले में 2,000 रुपए, रास्ताें पर मंडप, कमान, स्टेज लगाने के 6 मामले में 19,500 रुपए और रास्ते पर चिकन और मटन का कचरा डालने को लेकर 1 मामले में 1,000 रुपए समेत अन्य मामलों में दंड वसूल किया गया।

कार्रवाई उपद्रव शोध पथक प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में की गई। उपद्रव शोध पथक ने बगैर अनुमति के बिजली के खंबों पर विज्ञापन फलक लगाने को लेकर भी कार्रवाई की है। इस दौरान धरमपेठ जोन में अंबाझरी परिसर में जेपी कमर्शियल अकादमी की संचालक जयश्री गाडगे को 5,000 रुपए और मंगलवारी जोन के जाफरनगर में फ्रीकान इंफ्रास्ट्रक्चर ईस्टवे अपार्टमेंट में नईम खान को रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने पर 10,000 रुपए समेत कुल 15,000 रुपए का दंड वसूला गया है।



Tags:    

Similar News