मृत्यु: वनरक्षक की भर्ती के दौरान ट्रैक पर ही गिर पड़ा युवक, एम्स हास्पिटल में मौत

  • गश खाकर गिरा , बीपी हो गया था कम
  • 60 हजार से ज्यादा युवाओं ने परीक्षा दी
  • 30 हजार युवा दौड़ के लिए योग्य साबित हुए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-06 05:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वन विभाग की वनरक्षक भर्ती में एक युवा उम्मीदवार दौड़ लगाते वक्त गिर गया। वन विभाग ने तुरंत टीम की सहायता से उसे एम्स में भर्ती कराया, लेकिन यहां 3 से 4 घंटे उपचार चलने के बाद उसकी मौत हो गई। वन विभाग की मानें तो प्राथमिक तौर पर युवा की बीपी कम और किडनी फेलियर के कारण मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ सकता है।

उस समय दौड़ लगा रहा था : गत एक माह से नागपुर विभाग के नागपुर, भंडारा, गोंदिया आदि स्थानों के लिए 277 पदों पर वनरक्षकों की भर्ती शुरू है।60 हजार से ज्यादा युवाओं ने परीक्षा दी। इसमें लगभग 30 हजार युवा दौड़ के लिए योग्य साबित हुए थे। गत एक सप्ताह तक युवाओं की दौड़ प्रक्रिया मिहान परिसर में ली गई थी। यहां वन विभाग की ओर से प्रक्रिया में देरी करने से कई युवाओं के हाल-बेहाल हो गए थे। ऐसे में विभाग पर कई सवाल उठाए गए थे। उन युवाओं को फिर से दौड़ में बुलाया गया, जो किसी कारणवश दौड़ नहीं लगा पाए थे। सोमवार को सुबह 7.30 बजे यवतमाल निवासी सचिन लांबट ( 28) नामक युवा उम्मीदवार दौड़ लगा रहा था। इस दरमियान वह ट्रैक पर ही गिर पड़ा। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स में 8 बजे तक भर्ती कर दिया गया, लेकिन यहां 12 बजे के बाद उसकी मौत हो गई।

नियमित अभ्यास करता था : बताया जा रहा है कि शासकीय सेवा में शामिल होने के लिए वह काफी उत्सुक था और नियमित रूप से वणी के स्थानीय मैदान में अभ्यास करता था। यहां दौड़ के दौरान कुछ ही दूरी पर जाकर गिर पड़ा। हादसे की खबर मिलने माता-पिता तुरंत घटनास्थल के लिए वणी से बाइक से रवाना हुए। बुटीबोरी के पास उनके साथ भी हादसा हुआ, लेकिन गंभीर चोट नहीं आई। वह ठीक हैं

कारण स्पष्ट नहीं : मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उपरोक्त उम्मीदवार की किडनी फेल होने से मौत होने की बात कही गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण सामने आएगा। वन विभाग ने उसे तत्काल प्राथमिक उपचार देकर एम्स में लाया था। -डॉ. भारतसिंह हाड़ा, उपवनसंरक्षक (प्रादेशिक) वन विभाग नागपुर


Tags:    

Similar News