Nagpur News: 6 और 7 नंबर के प्लेटफार्म से 70 दिन नहीं चलेंगी रेलगाड़ियां

6 और 7 नंबर के प्लेटफार्म से 70 दिन नहीं चलेंगी रेलगाड़ियां
  • विकास कार्य के चलते बंद रहेगी आवाजाही
  • अलग-अलग प्लेटफार्म पर डायवर्ट किया जाएगा

Nagpur News जल्द ही नागपुर रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म को विकास कार्य के चलते बंद किया जाने वाला है। प्लेटफार्म 6-7 पर चलाई जाने वाली गाड़ियों को अलग अलग प्लेटफार्म पर डायवर्ट किया जाएगा। अभी तक तारीख पक्की नहीं है, लेकिन अधिकृत सूत्रों की मानें तो अजनी स्टेशन खुलने के बाद इसे बंद किया जा सकता है। इसके बाद यह व्यवस्था अगले 70 दिन तक बनी रहेगी। यात्रियों को इस दौरान परेशानी हो सकती है।

काफी अहम हैं दोनों प्लेटफार्म : नागपुर रेलवे स्टेशन पर कुल 8 प्लेटफार्म बने हैं। इसमें 6-7 नंबर प्लेटफार्म यात्रियों के लिए अहम है। यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में गाड़ियां चलाई जाती हैं, जिसमें अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस आदि गाड़ियां शामिल हैं। इन गाड़ियों को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा।

अब और लोड बढे़गा: दरअसल, नागपुर रेलवे स्टेशन का कायकल्प किया जा रहा है। इस अंतर्गत 6-7 नंबर प्लेटफार्म पर पिलर खड़े किये जाने वाले हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यहां से गाड़ियों का आवगमन बंद किया जाने वाला है। हालांकि इसके बाद बाकी प्लेटफार्म पर बहुत ज्यादा लोड बढे़गा, क्योकि वर्तमान स्थिति में स्टेशन से प्रति दिन 125 एक्सप्रेस गाड़ियां चलाई जाती हैं। वहीं 250 मालगाड़ियां यहां से होकर विभिन्न दिशाओं की ओर गुजरती हैं।

पहले से ही परेशानी : वर्तमान प्लेटफार्म भी कई बार कम पड़ जाते हैं। कभी-कभी ऐन वक्त पर गाड़ियों का प्लेटफार्म चेंज किया जाता है। ऐसे में 2 प्लेटफार्म कम हो जाने से निश्चित तौर पर रेलवे को गाड़ियों की मूवमेंट के लिए कवायदें करनी पड़ेगी। वर्तमान में अजनी रेलवे स्टेशन बंद है। यहां भी विकास कार्य चल रहा है। इसे 90 दिन के लिए बंद किया था। इस स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों को भी नागपुर रेलवे स्टेशन से संचालित किया जा रहा है।

Created On :   3 Dec 2024 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story