सुविधा: ग्रामीण पुलिस को मिली 11 नई स्कार्पियो
- मंत्रियों, वीवीआईपी के पायलट व एस्कॉर्ट के लिए रहेंगी उपलब्ध
- वाहनों में फारेंसिक लैब का एक वाहन शामिल
- डीसीएम फडणवीस ने एसपी को प्रदान की चाबियां
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्ष 2023-24 के वित्तीय वर्ष में जिला नियोजन समिति (डीपीडीसी) की ओर से ग्रामीण पुलिस विभाग को 11 नई स्कार्पियो उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें फारेंसिक लैब की एक स्कार्पियो का समावेश है। यह वाहन जिले में दौरे पर आने वाले मंत्रिमंडल के सदस्यों, वरिष्ठ अधिकारियों, वीवीआई के पायलट व एस्काॅर्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। नववर्ष के पहले दिन वसंतराव देशपांडे सभागृह, सिविल लाइंस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार को वाहनों की चाबियां प्रदान कीं। उपमुख्यमंत्री ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें ग्रामीण पुलिस विभाग के हवाले किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, सांसद कृपाल तुमाने, विधायक आशीष जायस्वाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।