त्रिवेणी नाटक का नागपुर में 26 जून को होगा मंचन

  • वीर सावरकर की स्वराज्य निर्माण की भूमिका
  • त्रिवेणी नाटक का मंचन नागपुर में 26 जून को होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-24 15:46 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वीर सावरकर की स्वराज्य निर्माण की भूमिका पर आधारित त्रिवेणी नाटक का मंचन नागपुर में 26 जून को होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 2 लाख 20 हजार 500 रुपए खर्च को मंजूरी दी है। इस संबंध में राज्य के सांस्कृतिक कार्य विभाग ने शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार देश की आजादी में वीर सावरकर का बहुमूल्य योगदान है। सावरकर के जेल में रहने के दौरान उनके परिवार की बाई, माई और ताई तीनों ने राष्ट्रकार्य की मशाल को कायम रखा था। तीनों के त्याग, समर्पण और सावरकर के स्वराज्य निर्माण की भूमिका पर त्रिवेणी नाटक को बनाया गया है। इस नाटक का मंचन राज्य के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय और दो निजी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।


Tags:    

Similar News