विशेष अदालत ने नवनीत राणा को देरी से आने पर लगाई फटकार
- मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला
- राणा को देरी से आने पर फटकार
- विशेष अदालत ने नवनीत राणा को फटकार लगाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई. अमरावती से सांसद नवनीत राणा मंगलवार को विशेष अदालत मंगलवार को में पेश हुईं। अदालत ने उन्हें देरी से आने पर फटकार लगाई और उन्हें 19 जून को अगली सुनवाई के दौरान समय पर आने का निर्देश दिया। नवनीत राणा ने अदालत को बताया कि उनके पति की तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए वह नहीं आ सके।
विशेष न्यायाधीश आर.एन. रोकड़े के समक्ष मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का मामले में सुनवाई थी। नवनीत राणा अदालत में देरी से पहुंचीं, तो न्यायाधीश रोकड़े ने उनसे पूछा कि कोर्ट में आने का समय क्या है? नवनीत ने कहा कि 11 बजे का समय है। अदालत ने पूछा कि अभी कितना बजा है? तो उन्होंने कहा कि 11.30 बजा है। अदालत ने उन्हें 19 जून को अगली सुनवाई के दौरान समय पर आने का निर्देश दिया। पिछले दिनों सुनवाई के दौरान राणा दंपत्ति हाजिर नहीं हुए थे, तो अदालत ने उनके वकील से नाराजगी जताई थी और उन्हें सुनवाई के दौरान हाजिर रहने का निर्देश दिया था।
क्या था मामला
खार पुलिस ने पिछले साल राणा दंपत्ति को कथित रूप से विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्होंने घोषणा की थी कि वे बांद्रा स्थित तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने प्रदर्शन किए थे।