शरद पवार का निशाना : पिछले 5 महीनों में राज्य में 391 किसानों ने की आत्महत्या, 3152 लड़कियां लापता

  • 391 किसानों ने की आत्महत्या
  • 5 महीनों का आंकड़ा
  • शरद पवार ने सरकार पर साधा निशाना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-22 13:12 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य में हो रही किसानों की आत्महत्या को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पवार ने पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि राज्य में पिछले 5 महीनों में 391 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों में राज्य से 3 हजार 152 लड़कियां भी लापता हुई हैं। जिससे राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ ली थी, तो उन्होंने 3 साल में ही किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन पिछले 5 महीने में इतने किसानों की आत्महत्या शायद उन्हें दिखाई नहीं दे रही है। पवार ने मणिपुर में चल रही है हिंसा पर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि चीन से सटे हुए राज्य में इस तरह की परिस्थिति है इस पर प्रधानमंत्री को ध्यान देने की जरुरत है।

Tags:    

Similar News