New Delhi News: सिद्धिविनायक में दान-दर्शन को पारदर्शी बनाने लगी क्यूबस्टर पीओएस मशीन

  • धार्मिक स्थल भी नई तकनीक को अपनाने के लिए आगे आए
  • अयोध्या स्थित राम मंदिर और यूएई के सबसे बड़ी मस्जिद शेख जायद मस्जिद में क्यूबस्टर पीओएस लगाने पर बातचीत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-09 16:08 GMT

New Delhi News : जब तकनीक हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई है, तब हमारे धार्मिक स्थल भी नई तकनीक को अपनाने के लिए आगे आए हैं। मंदिर में चाहे दर्शन करना हो या फिर फूल या प्रसाद लेना, दान का ठीक से हिसाब रखना हो या फिर पार्किंग की व्यवस्था दुरूस्त करना हो, मंदिर प्रशासन तकनीक के साथ कदमताल करते हुए अब अपने यहां आधुनिक पीओएस सिस्टम लगाने में जुटा है। मंदिरों में इस तरह की पीओएस मशीन लगाने का काम किया है रिटेल टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर कंपनी क्यूबस्टर ने। क्यूबस्टर के संस्थापक व सीईओ वरूण टांगरी ने कहा कि इस समय मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर, तिरूपति बालाजी, बंगलूरू स्थित इस्कॉन मंदिर जैसे 500 से अधिक मंदिरों में उसके पीओएस सॉफ्टवेयर स्थापित किए जा चुके हैं। अयोध्या स्थित राम मंदिर और यूएई के सबसे बड़ी मस्जिद शेख जायद मस्जिद में क्यूबस्टर पीओएस लगाने पर बातचीत अंतिम चरण में है। कंपनी का लक्ष्य अगले दो-तीन साल में एक लाख मंदिरों में क्यूबस्टर पीओएस इंस्टॉल करने का है। इसके माध्यम से हम धार्मिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ और दान को आसानी से मैनेज करने में मदद करते हैं। मंदिर पीओएस सॉफ्टवेयर मंदिरों के अधिकारियों को भक्तों के अनुभव को बेहतर बनाने पर ध्यान केन्द्रित करने में मदद करता है।

Tags:    

Similar News