- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नागपुर के वीआईपी इलाके से दिनदहाड़े...
Nagpur News: नागपुर के वीआईपी इलाके से दिनदहाड़े करोड़ों के बोलार्ड उड़ा ले गए चोर
- मनपा अधिकारियों ने भी झाड़ा पल्ला
- सुरक्षा और देखभाल को लेकर अब कोई व्यवस्था नहीं
- शराबी और असामाजिक तत्व चोरी कर रहे
Nagpur News उपराजधानी में पिछले साल 21 और 22 मार्च सी- 20 का आयोजन किया गया था। इस दौरान शहर भर में डेकोरेटिव पोल्स और छोटे बोलार्ड लगाए गए थे। पर्याप्त देखरेख और निगरानी के अभाव में अब चोरों के निशाने पर आ गए हैं। रविवार को वनामति से अलंकार सिनेमा तक पैरों की ठोकर मारकर बोलार्ड को तोड़ते पाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष चांदेकर ने तोड़े हुए बोलार्ड को साइकिल पर रखकर लेकर जाते हुए भी पाया। पूछताछ करने पर पता चला कि 25 हजार रुपए के आकर्षक बोलार्ड अब कबाड़ी के पास केवल 200 रुपए में बिक जाएंगे। इस पैसों से शराबखोरी करने में सुविधा होगी। शराबी को पकड़ कर रखने का प्रयास किया, लेकिन मौका मिलते ही अपनी साइकिल के साथ शराबी फरार हो गया। विशेष यह है कि इन खंबों को पैर तोड़कर बिजली के तारों को टेप पट्टी से पूरी तरह से सुरक्षित भी कर दिया गया है। मनीष चांदेकर द्वारा इलाके का निरीक्षण करने पर वनामति से अलंकार टाकिज तक 134 में से 118 बोलार्ड को गायब पाया । पूरे मामले में मनपा के विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेन्द्र राठौड़ से जानकारी ली गई, लेकिन सुरक्षा और देखभाल को लेकर अब कोई व्यवस्था नहीं होने का खुलासा हुआ है।
पिछले साल सी-20 के दौरान मनपा के विद्युत विभाग ने जिप से जीपीओ चौक तक 200 बोलार्ड, राजारानी चौक से बोले पेट्रोल पंप तक 150 और वनामति से अलंकार सिनेमा तक करीब 150 बोलार्ड को लगाया गया था। इस खंबे के भीतर आकर्षक लाईट लगे होने से रात में रोशनाई में बेहद सुंदर नजर आ रहा है, लेकिन दिन के समय पर अज्ञात शराबी और चोर लगातार तोड़कर चोरी कर रहे है। रविवार को दिनदहाड़े चोरी करते हुए पकड़ा गया है।
5 करोड़ के बोलार्ड नदारद : शहर में वीआईपी इलाके को सुंदर दिखाने के लिए विद्युत विभाग ने अस्थायी और स्थायी तौर पर व्यवस्था की थी। इस दौरान 1 माह तक अस्थायी तौर पर प्रमुख इमारतों, चौराहों, पेड़ों के समीप लाइटिंग लगाने पर करीब 9 करोड़ रुपए से 7 ठेका एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा स्थायी तौर पर करीब 31 करोड़ की निधि से बिजली के आकर्षक खंबे, छोटे लाइट वाले बोलार्ड, डेकोरेटिव पोल्स लगाएं गए थे। ठेका एजेंसी को 12 माह तक देखभाल और निगरानी करना था। तकनीकी तौर पर मार्च माह में 12 माह पूरे हो चुके है। ऐसे में अब सुरक्षा और निगरानी को लेकर पुख्ता व्यवस्था नहीं होने का खुलासा मनपा के कार्यकारी अभियंता राजेन्द्र राठौड़ भी कर रहे हैं। मनपा की सुरक्षा के अभाव के साथ ही नागरिकों की अनदेखी से शराबी चोर और असामाजिक तत्व आकर्षक बोलार्ड को उखाड़ कर ले जा रहे है।
वीआईपी रोड पर सुरक्षा बढ़ाएंगे : शहर में सी-20 के दौरान करीब 2 हजार से अधिक बोलार्ड लाइट लगाएं गए थे। जीपीओ से अलंकार टाकिज तक पूरे इलाके 500 से अधिक बोलार्ड लगाएं गए थे। प्रत्येक बोलार्ड पर विद्युत तार एवं अन्य उपकरण समेत करीब 25 हजार रुपए का खर्च हुआ है। शहर भर में प्रत्येक लाइट पर निगरानी और सुरक्षा करना संभव नहीं है। फिर भी पूरे इलाके की सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिया जाएगा। -राजेन्द्र राठौड़, कार्यकारी अभियंता, विद्युत विभाग, मनपा
118 बोलार्ड चोरी :रविवार को वनामती से अलंकार टाकिज के समीप अज्ञात व्यक्ति को बोलार्ड को चुराते हुए देखा। इस आधार पर इलाके में निरीक्षण करने पर 134 में से केवल 16 ही नजर आए हैं, जबकि 118 बोलार्ड की खाली जगह नजर आई है। इस निरीक्षण में सीधे तौर पर 118 बोलार्ड की चोरी नजर आ रही है। शहर में सुंदरता और आकर्षक सामग्री को टिकाएं रखने की सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन शराबी और असामाजिक तत्व चोरी कर रहे हैं मनपा प्रशासन के अधिकारियों ने भी पुलिस के साथ मिलकर इलाके की सुरक्षा का प्रयास करना चाहिए। मनीष चांदेकर, सामाजिक कार्यकर्ता
Created On :   10 Nov 2024 1:27 PM GMT