केसरकर का दावा - अजित पवार के काटे जा रहे पंख
- महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर का दावा
- अजित पवार के काटे जा रहे पंख
- संगठन में कोई भी पद दिए जाने की इच्छा जताई थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने दावा करते हुए कहा कि विपक्ष नेता अजित पवार के सुनियोजित तरीके से पंख काटे जा रहे है। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने विपक्ष के पद से मुक्त करके संगठन में कोई भी पद दिए जाने की इच्छा जताई है, लेकिन खेद इस बात का है कि पार्टी में उनको कोई पद कभी न मिले, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शनिवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने दिल्ली आए मंत्री केसरकर ने मीडिया से यह बात कहीं। भारत राष्ट्र समिति के प्रदेश समन्वयक द्वारा भाजपा नेता पंकजा मुंडे को मुख्यमंत्री पद की ऑफर देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंकजा का भाजपा के साथ अटूट नाता है। पार्टी में उन्हें उचित सम्मान मिलेगा। इस दौरान उन्होंने मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के अनुपस्थिति को लेकर कहा कि उनके जैसे अनुभवी नेता का बैठक में शामिल होना जरूरी था। मणिपुर जल रहा है। ऐसे में वहां के पीड़ितों की जख्मों पर मरहम लगाना आवश्यक है। केसरकर ने मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर कहा कि यह जल्द ही होगा और प्राथमिकता से इसमें सभी घटक दलों का विचार किया जाएगा।
सुविधा
एक क्लिक पर मिलेगी चैरिटी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता
स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है मोबाइल ऐप