2018 में हुए जोगेंदर गोपाल राणा उर्फ गोविंद के कथित फर्जी एनकाउंटर नया मोड़
- बॉम्बे हाईकोर्ट ने एसआईटी गठित करने का दिया आदेश
- ठाणे के पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह एसआईटी का करेंगे नेतृत्व
- हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी मामले की करेगी जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नालासोपारा (प.) में 23 जुलाई 2018 को जोगेंदर गोपाल राणा उर्फ गोविंद नामक व्यक्ति के कथित फर्जी एनकाउंटर मामले में नया मोड़ आ गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने गोविंद का एनकाउंटर करने वाले लोकल क्राइम ब्रांच के दो आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है। ठाणे के पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह एसआईटी का नेतृत्व करेंगे। हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी मामले की जांच करेगी। अदालत ने एसआईटी को चार सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की खंडपीठ के समक्ष मंगलवार को गोविंद के भाई सुरेंद्र गोपाल राणा की ओर से वकील दत्ता माने की दायर पर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से वकील करण भोसले ने दलील दी कि नालासोपारा (प.) के लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी मनोज सुरेश सकपाल और मंगेश विट्ठल चव्हाण ने 23 जुलाई 2018 को जोगेंदर गोपाल राणा उर्फ गोविंद को फर्जी एनकाउंटर में मार दिया। पुलिसकर्मियों ने दावा किया कि गोविंद ने उन पर चाकू से हमला किया। अपने बचाव में पुलिस ने उसे गोली मार दी। कथित क्रिमिनल गोविंद के हमले में दोनों पुलिसकर्मियों को चोट नहीं आयी। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और इकट्ठा किए गए सबूत कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। गोविंद के भाई सुरेंद्र राणा ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को फर्जी एनकाउंटर की शिकायत की। इस मामले की जांच राज्य के सीआईडी को सौंपी गयी थी, लेकिन आरोपी पुलिसवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पुलिसवालों की ओर से वकील ने कहा कि तुलिंज पुलिस स्टेशन और इस्टेट सीआईडी ने राणा के एनकाउंटर की जांच की थी। इस मामले में और जांच करने की जरुरत नहीं है।
खंडपीठ ने इस मामले में अब तक हुए जांच पर सवाल उठाते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठित कर जांच आदेश दिया। ठाणे के पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जाएगा। याचिकाकर्ता के भाई जोगिंदर नालासोपारा (पूर्व) नगिनदास पाडा स्थित साई अपार्टमेंट में पत्नी मेहेक के साथ रहता था। 23 जुलाई 2018 की शाम 4.30 बजे उनके भाई को दो पुलिसवालों ने गोली मार दी थी।