एल्गार परिषद: नवलखा की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने एनआईए से मांगा जवाब

  • एल्गार परिषद माओवादी लिंक मामला
  • नवलखा की जमानत अर्जी पर एनआईए से जवाब मांगा
  • विशेष एनआईए अदालत ने दो बार सुनवाई की

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-13 10:57 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एल्गार परिषद माओवादी लिंक मामले में आरोपी गौतम नवलखा की जमानत अर्जी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जवाब मांगा है। नवलखा ने नियमित जमानत के लिए याचिका लगाई है। उनकी याचिका पर 28 जून को सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति ए. एस. गडकरी और न्यायमूर्ति एस. जी. डिगे की खंडपीठ ने नवलखा के वकीलों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि इस मामले से संबंधित सभी तारीखों को सही ढंग से रिकॉर्ड पर रखा जाए, क्योंकि उनकी जमानत याचिका पर विशेष एनआईए अदालत ने दो बार सुनवाई की थी। इसी साल अप्रैल में विशेष अदालत ने नवलखा को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था कि प्रथम दृष्टया यह साबित करने के सबूत हैं कि कार्यकर्ता प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) का सक्रिय सदस्य था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में नवलखा को नजरबंद करने की अनुमति दी थी। उन्हें अगस्त 2018 में गिरफ्तार किया गया था। वह इस समय नवी मुंबई में रह रहे हैं।

Tags:    

Similar News