विधानसभा प्रश्रोत्तर : बगैर किसी पद पर रहते हुए लहाने ने की 698 नेत्र सर्जरी - हसन मुश्रीफ
- सर जे.जे. अस्पताल के पूर्व डीन से जुड़ा मामला
- बगैर किसी पद पर रहते हुए लहाने ने की 698 नेत्र सर्जरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सर जे.जे. अस्पताल के पूर्व डीन और चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के पूर्व निदेशक डॉ टीपी लहाने ने अगस्त 2022 से दिसंबर 2022 तक किसी भी पद पर नहीं रहते हुए इस कार्यकाल के दौरान 698 नेत्र सर्जरी बगैर किसी की इजाजत के की थीं। जिसके बाद से रेसिडेंट डॉक्टरों और लहाने के बीच संघर्ष शुरू हो गया था। सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने यह जानकारी विधानसभा में विधायक विजय वडेट्टीवार के सवाल के पूछने पर दी। टीपी लहाने सहित 9 डॉक्टरों ने आरोप लगने के बाद व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था।
मुश्रीफ ने विधानसभा में कहा कि इस मामले में सभी कागजात अस्पताल से मंगाए गए हैं जिनकी जांच करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मुश्रीफ के अनुसार नेत्र चिकित्सा विभाग के रेजिडेंट डॉक्टरों ने टीपी लहाने और दूसरे 8 डॉक्टरों पर फर्जी तरह से बगैर किसी इजाजत के मरीजों की सर्जरी करने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने की थी। जिसमें आरोपों को सही पाया गया था।