Latur News: पूर्व मंत्री दिलीपराव देशमुख बोले - लोकतंत्र में किसी को भी कहीं भी खड़े होने का अधिकार
- बीजेपी के पूर्व सांसद सुधाकर श्रृंगारे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
- भाजपा उम्मीदवार का नाम ना लेते हुए साधा निशाना
Latur News : संजय बुच्चे। इस लोकतंत्र के चुनाव में किसी को भी किसी भी पक्ष में खड़े रहने का अधिकार है। ऐसा पूर्व मंत्री दिलीपराव देशमुख ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अर्चनाताई पाटील चाकूरकर का नाम लिए बगैर निशाना साधा। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पार्क पर आयोजित कांग्रेस महाविकास आघाडी की विशाल सभा मे पूर्व मंत्री दिलीपराव देशमुख ने विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे। क्षेत्र के उम्मीदवार विधायक अमित विलासराव देशमुख एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र धीरज विलासराव देशमुख ने कांग्रेस महाविकास अघाड़ी की तरफ से 29 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रचार सभा का आयोजन किया गया था। आयोजित विशाल सभा में भाजपा के पूर्व सांसद सुधाकर श्रृंगारे अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है। लातूर शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमित विलासराव देशमुख निर्वाचन क्षेत्र और लातूर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक धीरज विलासराव देशमुख ने गंजगोलाई में जय जगदंबा माता की महापूजा के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। विराट रैली में सजे रथ पर सवार विधायक अमित देशमुख, विधायक धीरज देशमुख, श्रीमती वैशालीताई देशमुख, अदिती देशमुख, दीपशिखा देशमुख और सभी पदाधिकारी विशाल रैली रैली में काफी संख्या में शामिल हुए थे। इसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ महिला, पुरुष एवं युवतियां शामिल दिखाई दिए।
अघाड़ी के प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए पूर्व मंत्री दिलीपराव देशमुख की विराट सभा बैठक की अध्यक्षता सांसद इमरान प्रतापगढ़ी अखिल ने की। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव कुणाल चौधरी, धाराशिव से सांसद ओमप्रकाश राजेनिबालकर, लातूर सांसद डॉ. शिवाजी कालगे, पूर्व मंत्री विधायक अमित विलासराव देशमुख, विधायक धीरज विलासराव देशमुख, विलास सहकारी शुगर फैक्ट्री के अध्यक्ष श्रीमती वैशालीताई विलासराव देशमुख, अदिती अमित देशमुख, दीपशिखा देशमुख, उल्हास पवार, पूर्व विधायक वैजनाथराव शिंदे, पूर्व महापौर विक्रांत गोजमगुंडे, पूर्व मेयर और दीपक सुल, पूर्व महापौर प्रोफेसर डॉ. स्मिता खानापुरे, पूर्व महापौर लक्ष्मण कांबले, निलंगा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार अभय सालुंके.श्रीपति काकड़े, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस महासचिव मोइज़ शेख, शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी के सुनील बसपुरे, किसान कार्यकर्ता राकांपा शरद चंद्र पवार, पार्टी भाई उदय गवारे के साथ पार्टी पदाधिकारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीशैल उटगे, कांग्रेस लातूर शहर जिला अध्यक्ष किरण जाधव, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष एड.फारूक शेख, अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ प्रो प्रवीण कांबले, उपाध्यक्ष, जिला बैंक और जाधव, जिला बैंक संचालक पृथ्वीराज सिरसाट सहित कांग्रेस महाविकास अघाड़ी के सभी बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ता इस विराट सभा में उपस्थित थे।