लखनादोंन: वर्षो से गंदगी की मार झेल रहा एमआरएफ सेंटर का हुआ,जीर्णोद्धार
- समस्त प्रकार के कचरा का पृथककरण कर दिया गया है
- स्वछता अभियान के तहत सफाई और सौदर्णीय करण को लेकर जरा भी कोताही नही बरती जायेगी
- किसानो व नगर वासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
डिजिटल डेस्क,लखनादोंन। नगर मे गंदगी की सफाई तो रोड स्तर पर चहूँऔर रोजाना होती रहती है, परंतु जो गंदगी और कचरा नगर पालिका जिस जगह शहर के बाहर जाकर रोजाना डंप करती थी जिसके कारण आस पास रह रहे रहवासी व किसान के खेतो मे वही कचरा जमा हो जाता था, जिसके चलते किसानो व नगर वासियों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था।
और इसकी शिकायत भी नगर पालिका मे अनेको बार हो भी चुकी थी,एक और देखा गया की न बिजली, पानी की सुभिधा थी और न ही बने कंपोजड मे अलग अलग तरह से कचरा डाला जा रहा था बल्कि वहाँ पर बना संपूर्ण मटेरियल रिकवरी केंद्र ही खंडहर मे तब्दिल हो गया था।
जब इस बात की खबर नवागत सी एम ओ गीता बाल्मीकि को लगी तो तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष का सहयोग लेते हुए त्वरित कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके चलते आज बर्तमान समय मे बोरिंग कर पानी व बिजली की सुभिधा उपलब्ध कराते हुए केंद्र मे बने व बंद पड़े हुए टैंक जिसमे अलग अलग किस्म से जो कचरा डाला जाता रहा उन सभी की मरम्मत कर संचालित किया गया।
और केंद्र की समस्त स्तर से रिपेयर कर बेहतरीन पेंटिंग किया गया, सीएमओ अधिकारी ने यह भी अवगत कराया की केंद्र मे बने कंपोजिट पिट मे जो गीला व सूखा कचरा डाला जाता है इसमें से कुछ समय बाद जो खाद निकाली जायेगी उसको किसानो मे वितरित भी की जायेगी।
इस तरह से समस्त प्रकार के कचरा का पृथककरण कर दिया गया है और अब इस केंद्र का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है इसके अंतराल मे ही नगर का रोटा झील की मरम्मत कर सफाई का कार्य प्रारंभ किया जायेगा ताकि पहले जैसा सुंदर व आकर्षित लग सके।
इस तरह से स्वछता अभियान के तहत सफाई और सौदर्णीय करण को लेकर जरा भी कोताही नही बरती जायेगी, इसलिए हम और हमारी स्वछता वाली टीम को जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस से सहयोग की अपेक्षा करते है।