श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं केे विविध प्रसंगों का हुआ वर्णन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-31 05:40 GMT

डिजिटल डेस्क, ककरहटी नि.प्र.। नगर परिषद ककरहटी स्थित कुशवाहा मोहल्ला में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पंडित राजकुमार शास्त्री द्वारा किया जा रहा है। कथा का श्रवणपान यजमान के रूप में कुशवाहा परिवार के रनियाबाई, रामप्रसाद व राजाबाई द्वारा क्षेत्रवासियों और परिवार के लोगों के साथ किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण भगवान की बाल लीलाओं के प्रसंगों का मनमोहक रूप में कथाचार्य द्वारा वर्णन किया गया। उन्होंने युमना नदी में कलिया नाग के मर्दन की कथा सुनाई तथा बताया कि नदीं में कालिया नाग का निवास होने से नदीं इतनी विषैली हो गई थी कि उडऩे वाले पक्षी भी मर जाते थे। जिसने भगवान श्रीकृष्ण ने उसका मर्दन किया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की अन्य रोचक बाल लीलाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। भगावन कथा श्रवणपान करने प्रतिदिन बडी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी जा रही है।

Tags:    

Similar News