जबलपुर: विवि के छात्र विश्व पटल पर बिखेर रहे प्रतिभा
- रादुविवि में अभिभावक व एल्युमिनाई की बैठक
- विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई का बेहतर माहौल है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है, यहाँ के छात्र विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं। वर्तमान में विश्वविद्यालय समय पर परीक्षा, समय पर परिणाम और रोजगार के साथ आगे बढ़ रहा है।
विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई का बेहतर माहौल है, जिसे और बेहतर करने के लिए एल्युमिनाई सदस्यों और अभिभावकों का सहयोग जरूरी है। यह बात कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने विवि के आईक्यूएसी सभा भवन में पूर्व छात्रों एवं अभिभावकों की बैठक के दौरान कहीं।
विवि एल्युमिनाई एसोसिएशन संयोजक प्रो. शैलेष चौबे ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। संचालनकर्ता प्रो. एसएस संधु से बैठक में फीडबैक को लेकर चर्चा हुई। विवि आईक्यूएसी संयोजक प्रो. मृदुला दुबे ने बताया कि पूर्व छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से महाविद्यालय के विकास में सहयोग भी माँगा और सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
अंत में आभार प्रदर्शन कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्र ने किया।