विस्फोट मामला: कबाड़खाने में बनी दो मंजिला आलीशान इमारत जमींदोज
- पुलिस व प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से दूसरे दिन भी की गयी कार्रवाई
- प्रारंभिक जाँच के बाद पुलिस ने शमीम कबाड़ी के पुत्र फहीम व पार्टनर सुल्तान को गिरफ्तार किया था
- गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था जो कि बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में खजरी-खिरिया बायपास स्थित शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने में कबाड़ का सामान रखने के लिए करीब 5 हजार वर्गफीट में 3 करोड़ की लागत से तानी गयी 2 मंजिला अवैध इमारत को जमींदोज करने रविवार को भी कार्रवाई की गयी। पुलिस व जिला प्रशासन व ननि अमले ने संयुक्त रूप से दूसरे
दिन कार्रवाई कर इमारत को पूरी तरह गिरा दिया। ज्ञात हो कि शनिवार को इमारत का कुछ हिस्सा तोड़ा गया था।
ज्ञात हो कि शमीम कबाड़ी के खजरी-खिरिया स्थित कबाड़खाने में 25 अप्रैल को जोरदार विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट की धमक करीब 5 किलोमीटर के दायरे में महसूस की गयी थी।
धमाका होने से वहाँ काम करने वाले दो मजदूर भोलाराम व खलील लापता हो गये थे। इसमें खलील की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं दूसरे श्रमिक भोलाराम की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।
प्रारंभिक जाँच के बाद पुलिस ने शमीम कबाड़ी के पुत्र फहीम व पार्टनर सुल्तान को गिरफ्तार किया था, वहीं बाद में शमीम कबाड़ी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था लेकिन वह तब तक फरार हो चुका था।
उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था जो कि बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।