जबलपुर: दुकानों के बाहर टेबल लगाकर बेच रहे थे सामग्री
- मालवीय चौक से घंटाघर चौराहे तक अतिक्रमणों को ट्रैफिक पुलिस ने करवाया अलग
- दुकानदारों द्वारा अपनी सामग्री बाहर टेबल लगाकर धड़ल्ले से बेची जा रही थी।
- संचालकों को नोटिस जारी कर उन्हें आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई।
Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-04 14:12 GMT
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में स्थित व्यावसायिक क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमणों को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुधवार की शाम मालवीय चौक से लेकर घंटाघर चौराहे तक ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
इस दौरान कई दुकानदारों द्वारा अपनी सामग्री बाहर टेबल लगाकर धड़ल्ले से बेची जा रही थी।
संचालकों को नोटिस जारी कर उन्हें आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी गई।
ट्रैफिक थाना मालवीय चौक के सूबेदार अमित शिववंशी ने बताया कि लम्बे समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि मालवीय चौक, करमचंद चौक, छोटी ओमती, बड़ी ओमती एवं घंटाघर चौराहे पर स्थित पक्की दुकानों के संचालक शाम के समय बाहर तक सामग्री रखकर उनका विक्रय कर रहे हैं। इससे जहाँ सड़क लगातार सँकरी हो रही है तो वहीं एक्सीडेंट भी सामने आ रहे हैं।