शादी में शामिल होने इंदौर गए किराना व्यापारी के घर चोरी
शहपुरा थाना क्षेत्र की घटना, जाँच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर-6 में रहने वाले किराना व्यापारी के घर से चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार गृहस्वामी परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे। जानकारी लगने पर चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है।
जानकारी के अनुसार शहपुरा भिटौनी स्थित वार्ड नंबर-6 में रहने वाले सुनील अग्रवाल की मकान के प्रथम तल पर किराना दुकान है। करीब एक सप्ताह पहले वे अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ शादी में शामिल होने के लिए सपरिवार इंदौर गए थे। इसी बीच उनके पड़ोसी ने दुकान व घर का ताला टूटा हुआ देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची। अंदर रखी आलमारी व दुकान का सामान अस्त व्यस्त नजर आया, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर लाखों का सामान चोरी कर ले गए हैं। उधर पुलिस का कहना है कि गृहस्वामी के वापस लौटने पर ही पता चल सकेगा कि चोर क्या-क्या सामान चोरी कर ले गए।
दरवाजा खुला देख घुसे चोर
इधर अधारताल थाना क्षेत्र स्थित पटैल नगर के एक घर का दरवाजा खुला देख रविवार की रात चोरों ने घर में घुसकर नकदी व जेवर आदि सामान चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार संगीता लखेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात भोजन करने के बाद वे और उनका बेटा सोने चले गए लेकिन मुख्यद्वार बंद करना भूल गए थे। सुबह 6 बजे उठकर देखा तो आलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे जेवर व नकद 20 हजार रुपए गायब थे। मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की पतासाजी में जुटी है।