जबलपुर: अगले 3 से 4 दिन तक कुछ ऐसा ही बना रहेगा मौसम

  • तेज हवाओं के साथ फिर बरसे बादल
  • अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा।
  • कई तरह के सिस्टम एक्टिव होने से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-10 12:31 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूरे प्रदेश के साथ जबलपुर में भी बेमौसम बारिश का दौर अभी भी जारी है। मंगलवार को दिन के वक्त हल्की धूप रही, साथ में बादल भी सक्रिय रहे। शाम को बादल घिरे, जिसमें गरज के साथ तेज हवाएँ चलीं और फिर कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई।

एक्सपर्ट के अनुसार इस तरह का मौसम आगे भी जारी रह सकता है। एक्सपर्ट के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश में अभी आने वाले 3 से 4 दिनों तक आँधी-बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक कई तरह के सिस्टम एक्टिव होने से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बेमौसम बारिश हो रही है। बारिश के बीच मंगलवार को भी गर्मी से राहत रही। इस दौरान अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा।

न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। शहर के आसपास अभी दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

Tags:    

Similar News