जबलपुर: नदी-नालों के किनारों पर अभी से नजर रखी जाए, कब्जे हटाएँ
- जल-भराव की स्थिति वाले क्षेत्रों में पहले से जल-भराव न हो इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएँ।
- नालियों को भी साफ करने कहा गया है ताकि बारिश का पानी तेजी से निकल सके।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मानसून के पहले संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियाँ जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई हैं। सबसे पहले नदी-नालों के किनारे किए गए कब्जों पर नजर रखने और उन्हें हटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
शहर के जिन भी क्षेत्रों में जलप्लावन होता है वहाँ पहले से तैयारियाँ करने कहा गया है। नालियों को भी साफ करने कहा गया है ताकि बारिश का पानी तेजी से निकल सके।
अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड की अध्यक्षता में सोमवार को बाढ़ आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश देकर कहा गया कि जल-भराव की स्थिति वाले क्षेत्रों में पहले से जल-भराव न हो इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएँ।
अत्यधिक वर्षा की स्थिति में नर्मदा व उनकी सहायक नदियों परियट, हिरन, गौर, सुहार आदि में विगत वर्षों के दौरान बाढ़ की स्थिति व उसके प्रबंधन की समीक्षा की गई तथा उन नदी क्षेत्रों के ग्रामों में बाढ़ प्रवाह की स्थिति में पहले से समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
हर बार ऐसी स्थिति बनती है जब बारिश का मौसम शुरू हो जाता है तब अमला जागता है इसलिए अभी से तैयारी शुरू कर दें ताकि आगे परेशानी न हो।