जबलपुर: नहाते समय सरस्वती घाट में डूबने से किशोर की मौत

  • परिजनों के साथ पाटन से आया था भेड़ाघाट
  • भेड़ाघाट लम्हेटा के पास रविवार की सुबह एक जीप अनियंत्रित होकर बहकी और नदी में घुस गई।
  • माैके पर क्रेन बुलवाकर जीप काे नदी से बाहर निकलवाया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 12:25 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी के लम्हेटाघाट में रविवार की सुबह स्नान करते समय 14 वर्षीय किशोर नदी में डूब गया। उसे डूबता देख परिजनों ने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने नदी में कूदकर उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी साँसें थम चुकी थीं। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।

जानकारी के अनुसार पाटन के ग्राम खैरी निवासी प्रहलाद झारिया और उनका परिवार भंडारा कराने के लिए रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे के करीब सरस्वती घाट पहँुचे थे। इस दौरान परिवार के सदस्य भंडारे की तैयारी में जुट गए, वहीं उनका 14 वर्षीय बेटा लकी झारिया बच्चों के साथ स्नान करने के लिए नदी में उतरा।

नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया। उसे डूबता देख बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय नाविक और गोताखोर मदद के लिए दौड़े और नदी में तलाश करते हुए किशोर काे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

लम्हेटा में घुसी जीप, बड़ा हादसा टला

भेड़ाघाट लम्हेटा के पास रविवार की सुबह एक जीप अनियंत्रित होकर बहकी और नदी में घुस गई। जहाँ यह हादसा हुआ वहाँ पानी बहुत कम था और बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार जीप सवार कुछ लोग लम्हेटा पहुँचे थे।

वहाँ पर मोड़ते समय जीप ढलान में अनियंत्रित होकर नदी में उतरी और पत्थर से टकराकर रुक गई। इस दौरान चालक व अन्य लोग जीप से उतर गए। इसके बाद माैके पर क्रेन बुलवाकर जीप काे नदी से बाहर निकलवाया गया। उधर, पुलिस का कहना है कि ऐसी किसी घटना की सूचना थाने में नहीं दी गई है।

Tags:    

Similar News