जबलपुर: शंकालु पति ने पांडुर्णा ले जाकर की थी पत्नी की हत्या
- सौंसर पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा, बरेला निवासी
- आरोपी पति को भेजा जेल
- पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति को जेल भेजे जाने के बाद बच्चियों को उनकी दादी के सुपुर्द किया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह होने पर बरेला के वार्ड क्रमांक-11 में रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटियों को घुमाने के लिए छिंदवाड़ा के सौंसर थाना क्षेत्र में आने वाले पांडुर्णा स्थित जाम सांवली मंदिर ले गया।
वहाँ पर पत्नी की सिर कुचलकर हत्या कर दी। शव बरामद हाेने पर पुलिस ने जाँच-पड़ताल करते हुए आरोपी शंकालु पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कबूला कि वह दोनों बेटियों की भी हत्या करने वाला था।
सौंसर थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि जाम सांवली मंदिर के पीछे एक महिला की सिर कुचली लाश बरामद की गई थी।
जाँच के दौरान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला एक व्यक्ति के साथ नजर आई। उस आधार पर पुलिस ने पतासाजी करते हुए बरेला के वार्ड क्रमांक-11 निवासी दुर्गा प्रसाद उर्फ दुर्गेश भूमिया को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका विवाह करीब 10 साल पहले आरती उर्फ शारदा से हुआ था, उसकी दो बेटियाँ हैं। कुछ समय से उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी शंका के चलते वह पत्नी और दोनों बेटियों को लेकर 18 जनवरी को बरेला से करीब 3 सौ किलोमीटर दूर पांडुर्णा के जाम सांवली मंदिर पहुँचा।
वे मंदिर परिसर में ही रुके। वहाँ पर 25 जनवरी को वह पत्नी को मंदिर के पीछे वाले रास्ते पर लेकर गया और उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था।
महिला का सिर कुचला शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल करते हुए अंधी हत्या का खुलासा हाेने पर पिछले दिनों आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहाँ से उसे जेल भेजा गया है।
सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा
जाम सांवली मंदिर के पीछे महिला की सिर कुचली लाश बरामद होने पर पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे कैमरों की जाँच की, जिसमें महिला के साथ एक व्यक्ति मंदिर के पीछे जाते हुए नजर आ रहा था।
उस आधार पर पुलिस ने मंदिर के सुरक्षा गार्ड रोशन मते से पूछताछ की, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी दुर्गेश उर्फ दुर्गा प्रसाद मंदिर परिसर में कुछ दिनों से ठहरा हुआ था।
बच्चियों काे दादी के सुपुर्द किया
टीआई के अनुसार आरोपी दुर्गेश का पहला विवाह करीब 11 साल पहले हुआ था और उसने पहली पत्नी को छोड़ दिया था। वहीं मृतका ने भी अपने पहले पति को छोड़ दिया और दोनों की यह दूसरी शादी थी।
पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति को जेल भेजे जाने के बाद बच्चियों को उनकी दादी के सुपुर्द किया गया है।