जबलपुर: तुलाराम से करमचंद चौक के बीच नियम-कायदों की सरेआम उड़ रहीं धज्जियाँ
- सड़क तक फैला सामान, पैदल चलना भी दूभर
- पुलिस ने बैरिकेड्स तो लगा दिए लेकिन पुलिस कर्मी गायब ही रहते हैं।
- नगर निगम इस मार्केट में फैली अव्यवस्था को लेकर आज तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक तुलाराम से करमचंद चाैक के बीच इन दिनों सारे नियम-कायदों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। गर्मी की शुरुआत के साथ यहाँ की ज्यादातर दुकानों में कूलर की खस और जालियों के साथ अन्य सामग्री की बिक्री शुरू हो जाती है।
जिसके कारण कई लोग सड़क तक माल फैलाकर दुकान लगा लेते हैं। जिसकी वजह से इस रोड पर दिन-भर जाम के हालात बने रहते हैं। इस अव्यवस्था का खामियाजा यहाँ के मूल व्यापारियों को उठाना पड़ता है। क्योंकि अतिक्रमण और जाम के कारण ग्राहक यहाँ आने से कतराते हैं।
वन-वे ट्रैफिक का कोई पालन नहीं - करमचंद चौक और तुलाराम चौक के बीच ट्रैफिक पुलिस ने वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। लेकिन इसकी सिर्फ औपचारिकता हो रही है। क्योंकि पुलिस ने बैरिकेड्स तो लगा दिए लेकिन पुलिस कर्मी गायब ही रहते हैं।
जिसके कारण कार, लोडिंग वाहन और दूसरे बड़े वाहन यहाँ बेफिक्री से आते-जाते रहते हैं। यही वजह है कि यहाँ पैदल चलना भी दूभर रहता है।
सुधार पर कोई ध्यान नहीं
व्यापारियों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस हो या नगर निगम इस मार्केट में फैली अव्यवस्था को लेकर आज तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद रहते हैं।
व्यापारियों का कहना है कि व्यवस्था बनाने के लिए मार्केट के दुकानदारों ने अपनी तरफ से भी प्रयास किए लेकिन गुंडागर्दी और विवाद के चलते इन्हें भी शांत होना पड़ा।